5 Dariya News

कैप्टन के खिलाफ मामला दर्ज करे पुलिस-प्रेम सिंह चंदूमाजरा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Oct-2016

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने बुधवार को पंजाब पुलिस को गुरदासपुर थाने का घेराव करने और सरकारी कार्य मेें बाधा उतपन्न करने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह और उनके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा है। उन्होंने कहा कि थाने का घेराव कर कैप्टन अमरेंदर सिंह छुटभैय्ये नेता जैसा बर्ताव कर रह रहे हैं। पुलिस को ऐसे नेताओं से डरने की आवश्यकता नहीं है।वीरवार को यहां जारी एक बयान में चंदुमाजरा ने गुरदासपुर के एक थाने में घुस कर थानेदार को अपनी सरकार आने पर मुखयमंत्री के विशेषाधिकार के तहत नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देने को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर का कोई भी नेता कानून से ऊपर नहीं हो सकता। कोई भी नेता किसी पुलिस अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने से रोक नहीं सकता। पुलिस वालों को ऐसे नेताओं से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के नाम पर कैप्टन को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। 

चंदुमाजरा ने कहा कि लगातार दो बार हारने के बाद लोगों को कांग्रेस से ऐसे व्यवहार की उममीद नहीं थी। पुलिस और जनसाधारण को आश्वासन देते हुए चंदुमाजरा ने कहा कि लोगों को चिंता करने या घबराने की जरूरत नहीं है। अकाली भाजपा गठबंधन राज्य में तीसरी बार भी सरकार बनाएगा और कांग्रेस को इस बार भी हार का सामना करना पड़ेगा।चंदुमाजरा ने कहा कि वह कांग्रेस की निश्चित हार को देखते हुए कैप्टन की बौखलाहट से वाकिफ हैं। राज्य में दम तोडऩे के कगार पर पहुंच चुकी कांग्रेस को जिंदा करने के लिए कैप्टन सरकारी कामकाज को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। धान खरीद के इस मौसम में किसानों की हमदर्दी हासिल करने के लिए कैप्टन गैर कानूनी हरकतों पर उतर आए हैं। कैप्टन को अपने पद और प्रतिष्ठा की गरिमा बनाए रखने की सलाह देते हुए चंदुमाजरा ने कहा है कि कैप्टन को ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं। कैप्टन पंजाब में कांग्रेस का चेहरा हैं। पार्टी और पद की खातिर उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए।