5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस में फ्रेशर डे पार्टी का आयोजन

विद्यार्थियों ने किए विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य पेश

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Oct-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस, झंजेड़ी में नए आए विद्यार्थियों का अभिन्दन करते हुए फ्रेशर डे पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका प्रबंध इंस्टीट्यूट के समूह विद्यार्थियों द्वारा किया गया था। इस खूबसूरत रंगों से भरे प्रोग्राम की शुरुआत क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डीएस सेखों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। गु्रप के वाईस चेयरमै एचएस कांडा व जेपीएस धालीवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।इस अवसर पर चेयरमैन सेखों ने नए आए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए सभी विद्यार्थियों को सख्त मेहनत, अनुशासन, अच्छी सोच व समय का पाबंद बनने के लिए प्रेरित किया। क्वेस्ट गु्रप के वाईस चेयरमैन जेपीएस धालीवाल व हरिन्द्र कांडा ने सभी विद्यार्थियों को सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभ्याचारक गतीविधियां भी पढ़ाई का ही अंग हैं, जो सद्भावना पैदा करती हैं और वातावरण को रसमय बनाती हैं। 

इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से क्वेस्ट गु्रप में पढऩे आए विद्यार्थियों ने अपने राज्यों के नृत्य पेश कर भारत के विभिन्न रंगों के सुमेल को प्रत्यक्ष रूप से पेश किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सोलो व गु्रप डांस, नाटक व मिमकरी की खूबसूरत पेशकश से सभी का मनोरंजन किया।फ्रेशर डे पार्टी के आकर्षण का केन्द्र मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर का मुकाबला रहा। जिसमें लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। प्रतियोगियों ने रैंप पर अपने जल्वे दिखाए। प्रश्न उत्तर के दौर में प्रतियोगियों की बुद्धी की परख की गई। इस सब के बाद ज़हूर अहमद को मिस्टर फ्रेशर व अवलीन को मिस फ्रेशर चुना गया। इसके अलावा सूरज और प्रिया को बेस्ट ड्रेस का खिताब दिया गया। इस के इलावा ओर कई विद्यार्थियों को इवेंट दौरान बेहतरीन पेशकारी के लिए इनाम के साथ नवाजा गया।नए आए विद्यार्थियों ने सीनियर विद्यार्थियों के साथ संगीत, डांस, स्किट, भांगडा व माडलिंग की पेशकारी दी। जबकि समागम का मुख्य आकर्षण अंत में क्वेस्ट गु्रप के विद्यार्थियों द्वारा पेश किया गया गिद्दा व भांगडा रहा।