5 Dariya News

एलसीईटी में प्लेसमेंट ड्राईव दौरान 10 इंजीनियरों का 3 लाख के पैकेज पर हुआ चयन

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना 12-Oct-2016

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां द्वारा इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राईव में इंग्लैंड, अमेरिका व भारत में अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय कंपनी सिनेपस इंडिया द्वारा इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साईंस व इलैक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन स्ट्रीम के छात्रों का चयन किया गया। इन चुने गए छात्रों को भारत में काम करते हुए तजुर्बा हासिल होने के बाद इंग्लैंड व अमेरिका में भी काम करने का अवसर मिलेगा। बीटैक व एमसीए के फाईनल समेस्टर के 110 छात्रों ने इस नौकरी के लिए अप्लाई किया था जिनमें से 25 छात्रों को शार्ट लिस्ट किया गया, जिनमें से 10 छात्रों को 3 लाख के पैकेज व अन्य सुविधाओं के साथ चुना गया।

इसके बाद कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट परितोश अग्रवाल ने छात्रों के रू ब रू होते हुए संबंधित असामियों संबंधी कई अहम बातें शेयर की जबकि एचआर मैनेजर नरिन्द्र सिंह ने पीपीटी के माध्यम से कंपनी के मनोरथ, संबंधित नौकरी के काम व कंपनी के भविष्य की स्कीमों संबंधी जानकारी शेयर की। इन छात्रों का चयन लिखित टेस्ट, गु्रप डिसकश्न, टैलिफोन इंटरव्यू व निजी इंटरव्यू के माध्यम से किया गया। नौकरी हासिल करने वाले छात्रों को एलसीईटी के प्लेसमेंट हेड प्रतीक कालिया द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस अवसर पर एलसीईटी के चेयरमैन विजय गुप्ता ने चुने गए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एलसीईटी का लक्ष्य अपने छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ साथ अच्छी नौकरी पर लगवाना भी है। इसी कारण कैंपस में लगातार प्लेसमेंट करवाई जाती है और जल्द ही एक और प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि गत सत्र में भी राष्ट्ररीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कैंपस में शिरकत कर बड़े स्तर पर प्लेसमेंट की। इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को डिग्री पूरे होते ही नौकरी पर लगवाना है और इस के लिए मैनेजमेंट पूरी तरह वचनबद्ध है