5 Dariya News

पर्रिकर राजनीतिक फायदे के लिए सेना की उपलब्धि का अपमान कर रहे :दिलीप पांडे

5 Dariya News

नई दिल्ली 12-Oct-2016

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर भारतीय सेना की उपलब्धियों का दुरुपयोग करने तथा सेना की विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया। आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, "यदि आप (पर्रिकर) भारतीय सेना के इतिहास को नजरअंदाज करते हैं और सेना के पराक्रम के बदले खुद की और प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हैं, तो सेना की उपलब्धि का इससे बड़े अपमान का और कोई उदाहरण नहीं हो सकता।"पर्रिकर द्वारा मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक्स का सबसे ज्यादा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने के बयान के बाद पांडे की यह टिप्पणी सामने आई है।उन्होंने कहा, "वह पर्रिकर जी ही थे, जिन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि उन्होंने (भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) ही सेना को उसकी क्षमता का अहसास कराया था। 

वह भूल गए हैं कि भारतीय सेना ने ही सन् 1948, 1965, 1971 तथा कारगिल युद्ध (1999) में दुश्मनों के दांत खट्टे किए थे।"आप नेता ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 28 सितंबर को भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही भाजपा मुद्दे का राजनीतिकरण करने में लगी है।पांडे ने कहा कि भाजपा पर सवाल उठाने का मतलब भारतीय सेना पर सवाल उठाना नहीं है।उन्होंने कहा, "लेकिन भाजपा यही प्रदर्शित करने का प्रयास कर रही है। मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि आप ने भारतीय सेना पर कभी सवाल नहीं उठाए। लेकिन सेना की उपलब्धि तथा उसके पराक्रम का राजनीतिक फायदे के लिए दुरुपयोग सही नहीं है।"पांडे ने कहा, "पर्रिकर ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक्स का श्रेय सेना के अलावा राजनीतिक नेतृत्व को भी जाता है। मैं उन्हें यह स्मरण कराना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश तथा गोवा में लगे बड़े-बड़े पोस्टरों में भारतीय सेना का कहीं नाम तक नहीं है।"उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से रक्षा मंत्री भारतीय सेना की गौरान्वित करने वाली विरासत का अपमान कर रहे हैं।