5 Dariya News

हैती में 14 लाख लोगों को मदद की जरूरत : बान की मून

5 Dariya News

संयुक्त राष्ट्र 11-Oct-2016

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि हैती में तूफान 'मैथ्यू' की तबाही के बाद 14 लाख लोगों को मदद की जरूरत है। बान ने कहा कि तूफान से हैती के कुछ कस्बे और गांव पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और इससे हैजा जैसी बीमारियों के होने का खतरा है।उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र को अगले तीन महीनों में आपातकाल से निपटने और मददगारी कार्यो के लिए 12 करोड़ डॉलर की जरूरत है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस दिशा में मिलकर काम करने का आह्वान किया। बान ने स्वच्छ पानी, स्वच्छता और स्वास्थ्य प्रणालियों की दिशा में सभी देशों से मिलकर काम करने का आह्वान किया। गौरतलब है कि यह पिछले कई वर्षो में कैरीबियाई देशों में सबसे शक्तिशाली तूफान है। संयुक्त राष्ट्र आंकड़ों के मुताबिक, इससे लगभग 20,000 घर नष्ट हो गए हैं और 15,600 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। मृतकों की संख्या बढ़कर 1,000 तक हो सकती है।