5 Dariya News

हार को देखते हुए बेबुनियाद बयानबाजी पर उतरे कैप्टन अमरेंद्र सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Oct-2016

शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के शिरोमणि अकाली दल के आम आदमी पार्टी के साथ हाथ मिलाने के बयान को हास्यास्पद करार दिया है। दल ने कहा है कि अकाली भाजपा गठबंधन की कोई भी खामी नहीं निकाल पाने की खीज उतारने पर कैप्टन अजीबोगरीब बयान जारी कर हंसी का पात्र बनते जा रहे हैं।शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल और विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा है कि सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है। अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की क्लोजर रिपोर्ट अदालत में पेश करने से पहले लीक करने का आरोप लगा कर कैप्टन ने अपनी इसी बीमार मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे दोनों दलों में अकाली भाजपा सरकार पर आरोप लगाने की होड़ लगी हो। 

इससे पहले आम आदमी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कैप्टन के इसी बयान को कांग्रेस और अकाली भाजपा गठबंधन के साथ जोड़ा था और अब कांग्रेस ने इसी आरोप को दोहरा दिया है। दोनों नेताओं ने कहा है कि अकाली और कांग्रेस या अकाली और आम आदमी पार्टी का कभी कोई गठबंधन हो ही नहीं सकता। असल में दोनों ही दल अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए बेबुनियाद बयानबाजी पर उतर आए हैं।उन्होंने कहा कि यह बयान देने से पहले कैप्टन भूल गए कि दिल्ली में पूर्व मुखयमंत्री शीला दीक्षित को जेल की सजा से बचाने के लिए ही कांग्रेस ने ही आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया था। कैप्टन दिल्ली के इसी इतिहास को पंजाब में भी दोहराना चाहते हैं। दोनो नेताओं ने कहा है कि दूसरों पर आरोप लगाने से पहले कैप्टन अमरेंदर सिंह को उन्हीं की पूर्व मुखयमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल के उन पर लगाए करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में क्लीन चिट लेनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें कैप्टन को अपने पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय में चल रहे अवैध संपत्ति मामले में भी क्लीन चिट लेनी चाहिए।