5 Dariya News

कर्ण सिंह ने दशहरा उत्सव के प्रबंधों की समीक्षा

5 Dariya News

कुल्लू 09-Oct-2016

आयुर्वेद एवं सहकारिता मंत्री और दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार शाम बैठक करके दशहरा उत्सव के सभी प्रबंधों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्सव के सभी प्रबंधों को अंतिम रूप दे दिया गया है। कर्ण सिंह ने बताया कि 11 अक्तूबर को राज्यपाल आचार्य देवव्रत लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय लोकनृत्य उत्सव का विधिवत उदघाटन करेंगे। उत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल प्रदेश के लोक कलाकारों और बालीवुड स्टार कलाकारों के अलावा भारत के दस राज्यों के लोक कलाकार तथा छह विदेशी सांस्कृतिक दल भी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 

12 अक्तूबर की सांस्कृतिक संध्या में स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे। 13 अक्तूबर को परिवहन, खाद्य आपूर्ति व तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली और 15 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 16 अक्तूबर को कुल्लू पहुंचेंगे। दिन भर कई विकास कार्यों के उदघाटन व शिलान्यास करने के बाद वह सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा 17 अक्तूबर को विधिवत रूप से अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन करेंगे।बैठक में उपायुक्त यूनुस, अतिरिक्त उपायुक्त विनय सिंह ठाकुर, एएसपी निश्िचत सिंह नेगी, सहायक आयुुक्त डा. अमित गुलेेरिया, सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।