5 Dariya News

कोलंबिया के लोगों को नोबेल शांति पुरस्कार से मिली उम्मीद : बान की-मून

5 Dariya News

संयुक्त राष्ट्र 08-Oct-2016

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शुक्रवार को कहा कि शांति के लिए 2016 का नोबेल पुरस्कार कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैन्युअल सांतोस को दिया जाना बहुत महत्वपूर्ण पल है। इससे कोलंबियाई लोगों को उम्मीद और प्रोत्साहन मिलेगा। सांतोस को कोलंबियाई सरकार और देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह फार्क के बीच पांच दशक के लंबे संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार मिला है।संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बान का कहना है कि शांति के इच्छुक सभी पक्षों के लिए यह एक संदेश है, जो उन्हें बताता है कि उन्हें तब तक काम करना है जब तक शांति प्रक्रिया पूरी न हो जाए।हक ने कहा, "बान ने संघर्ष विराम के लिए सभी पक्षों की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हुए उन्हें कोलंबियाई लोगों को ध्यान में रखते हुए तथ्यपरक वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित किया।"