5 Dariya News

भ्रष्टाचार ही आम आदमी पार्टी का एजेंडा-विरसा सिंह वल्टोहा

5 Dariya News

चंडीगढ 08-Oct-2016

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोटी रकम के बदले दी जा रही टिकटों के आरोपों ने आम आदमी पार्टी की ईमानदारी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। पार्टी ने अब तक चुनाव मैदान में उतारे 61 में से 14 उममीदवारों के चयन पर कई सवालिया निशान लगा दिए हैं। शुरूआत से अपने साथ जुड़े लोगों को दरकिनार कर पार्टी ने महीना डेढ़ महीना पहले जुड़े सदस्यों को टिकट दे कर अपना मकसद साफ कर दिया है। साफ है कि पार्टी का एजेंडा पंजाब का विकास न होकर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार करना भर है।शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता और पूर्व संसदीय सचिव विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा है कि ईमानदार और साफ सुथरी राजनीति का दावा करने वाले आम आदमी पार्टी से लोगों को बड़ी आस थी। मगर पंजाब में पार्टी की जमीन पैदा करने वाले अपने वफादार सिपाहियों को बाहर का रास्ता दिखा कर पार्टी ने अपने लिए कांटे बो दिए हैं।

महज कुछ दिनों पहले पार्टी से जुड़े अमीरों और जागीरदारों को टिकट देकर पार्टी ने अपनी असलियत जाहिर कर दी है। आम आदमी पार्टी ने शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी या बहुजन समाज पार्टी के भगोड़े और निष्कासित नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है। मोटी रकम के चक्कर में पार्टी नई पैकिंग और नया लेबल लगा कर पुराना माल बेचने के चक्कर में है। उधर दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी की अच्छी खासी फजीहत हो चुकी है। दिल्ली के लोग पार्टी से आजिका आ चुके हैं। इधर पंजाब के लोग भी पार्टी को भाव नहीं देंगे और पार्टी का डिब्बा यहीं गुल भी हो जाएगा। शिरोमणि अकाली दल और भाजपा गठबंधन लोगों की पहचान भी है और आस भी। केंद्र में भाजपा और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के विकास कार्यों और देश की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से शिअद भाजपा गठबंधन को ही चुनेंगे।