5 Dariya News

पंजाब पर्यटन विभाग को उत्तम कारगुजारी प्रोजेक्ट अवॉर्ड-2015 से सम्मानित किया गया : सोहन सिंह ठंडल

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Oct-2016

पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले विभाग ने एक नई जिक्रयोग प्राप्ति करते वर्ष 2015 का उत्तम कारगुजारी प्रोजेक्ट अवॉर्ड प्राप्त किया है। यह अवॉर्ड विशेष रूप में सांस्कृतिक एवं पर्यटन प्रोजेक्टों के बुनियादी ढांचे के विकास और निवेश के उत्तम प्रयोग के लिए दिया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा  मिले इस मानदेय अवॉर्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते स.सोहन सिंह ठंडल, पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री ने विभाग के समूह अध्यापकों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने यह आशा भी प्रगटाई कि इस अवॉर्ड के साथ पंजाब का  पर्यटन उद्योग प्रफुल्लित व सांस्कृतिक महत्ता वाले स्थानों पर सैलानियों की सं या में अच्छी बढ़ोतरी होगी।इस संबंधी ओर ब्योरे देते हुए स. ठंडल ने बताया कि जिन प्रोजेक्टों के संबंध में यह अवॉर्ड दिया गया है उनमें विशेषतौर पर अमृतसर में स्थित गोबिंदगढ़ किले की एतिहासिक  छवि को बरकरार रखना, अटारी पार्किंग का निर्माण, अमृतसर नगर निगम की इमारत व केश़ोपुर वैटलैंड का विकास शामिल है जोकि शीघ्र ही स पूर्ण हो जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि इन प्रोजेक्टों को वास्तविक अर्थों में अमली जामा पहनाने के लिए ही पंजाब सरकार को यह विलक्षण उत्तम कारगुजारी प्रोजेक्ट अवॉर्ड ऐशियन डवल्पमेंट बैंक ओर केन्द्र सरकार के आर्थिक मामलों संबंधी विभाग द्वारा सांझे तौर पर दिया गया है।सरकारी प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते बताया कि टूरिज्म के लिए बुनियादी ढांचा विकास और निवेश संबंधी प्रोजेक्ट जोकि एशियन डवल्पमेंट बंैक की सहायता से लाए जा रहे हैं, की समीक्षा संबंधी गत् दिनों केन्द्र सरकार के आर्थिक मामले बारे विभाग व एशियन डवल्पमेंट बैंक द्वारा नई दिल्ली में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि समीक्षा में पंजाब हैरिटेज व टूरिज्म प्रमोशऩ बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे इन प्रोजेक्टों की समीक्षा बहुत ही संतोषजनक रही। इस बैठक में पंजाब टूरिज्म विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती अंजलि भावरा ने लागू किए जा रहे प्रोजेक्टों संबंधी विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी। इस बैठक में पंजाब की कारगुजारी को उत्तम मानते हुए राज्य को उत्तम कारगुजारी प्रोजेक्ट अवॉर्ड-2015  से सम्मानित किया गया।