5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्कूल के विद्यार्थियों ने वृद्व आश्राम का किया दौरा,बजुर्गो संग रौनक भर बिताया दिन

हमारे समाज के लिए बहुत दु:ख की बात है कि बच्चे अपने जन्म दाते को भूल जाते हैं: डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा

5 Dariya News

खरड़ 04-Oct-2016

दि हॉली वंडर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बुजुर्गों को अपना प्यार और सत्कार दिखाने के वृद्व आश्राम में दौरा किया । विद्याार्थियों ने जि़दगी के मीठे -कौड़े अनुभव ले चुके बुजुर्गो के साथ अपने विचार भी बांटे। स्कूली विद्यार्थियों ने इन बुजुर्गो के साथ अपने दादा-दादी, नाना-नानी बारें  और बुजुर्गो के दु:ख सुख बांटते हुए बुजुर्गो की मुश्किलों को समझने का प्रयास किया। प्रिंसीपल प्रेमजीत ग्रोवर ने जानकारी दी कि दि हॉली वंडर स्कूल  के विद्यार्थी समय-समय पर वृद्व आश्राम में शिरकत करके अपने  बच्चों  की ओर से ठुकराए गए इन वृद्व बुजुर्गो के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं।  स्कूल के विद्यार्थियों ने बुजुर्गो के मनोंरजन के लिए विभिन्न तरह के छोटे-छोटे खेल, गीतों व नृत्यों को प्रस्तुत किया तांकि उनकी जि़दंगी में कुछ पल वह खुशियों के ला सकें। इसके साथ ही स्कूल के स्टाफ व विद्यार्थियों की ओर से बुजुर्गो को सैंडविज़, जूस व फल भी वितरित किया गया। सभी बुजुर्गो ने इस प्रोग्राम के तहत खूब आनंद लिया और उन्होंने बच्चों को जी भर कर अपना आर्शीवाद भी दिया।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए बहुत द:ख की बात है कि बच्चे अपने जन्म दाते को भूल जाते हैं जिन्होंने ने पूरी जि़दंगी अपने बच्चों को बड़ा करने व उनकों  समाज में पढ़ा-लिखा के समाज में सिर ऊंचा करने का दर्जा दिया होता है। वृद्व अवस्था में जब कि मां-बाप को अपने बच्चों की सबसे अधिक जरूरत होती है तो उस समय बच्चे अपने मंा-बाप को वृद्व आश्राम  में भेज दें तो उन मां-बाप पर क्या बीतेगी? डायरैक्टर केसर ने कहा कि हमारी सोसाइटी को कभी अपने बुजुर्गो को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने ने सिर्फ अगली पीढी को जन्म दिया बल्कि समाज को नई दिशा पर कार्यारत होने के लिए अपना अहम योगदान भी डाला होता है। समूह विद्यार्थियों ने अपनी इस वृद्व आश्राम में भ्रमण किए गए अनुभव को जि़दंगी भर का अनुभव बताया और इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने मां-बाप  व बुजुर्गो का हमेशा आदर-सम्मान  करने का शपथ भी लिया व कहा कि वह अपने बुजुर्गो की सेवा पूरी जिंदगी भर करते रहेगें।