5 Dariya News

महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने कैप्टन के बयान पर जताई तीखी प्रतिक्रिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ (पंजाब) 03-Oct-2016

शिरोमणि अकाली दल ने युद्ध की आशंका के चलते पंजाब के सीमावर्ती गांवों को खाली करवाने के केंद्र सरकार के आदेशों पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेंदर सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।दल के प्रमुख प्रवक्ता महेश इंदर सिंह ग्रेवाल ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कैप्टन अमरेंदर की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस गंभीर विषय पर भारतीय सेना को सेवाएं दे चुके कैप्टन अमरेंदर का यह बयान बहुत मायने रखता है। कैप्टन युद्ध से होने वाले परिणाम और विभिषिका से वाकिफ हैं। युद्ध की आग में आम लोगों को झोंका नहीं जा सकता। केंद्र सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई की आशंका के चलते ही राज्य की सीमा पर बसे इन गांवों को खाली करवाने के आदेश जारी किए हैं। कैप्टन सीमा के नाजुक हालात से भली तरह से परिचित हैं। अफसोस की बात यह है कि इस मामले की गंभीरता को समझते हुए कैप्टन इस तरह के बयान जारी कर रहे हैं। ग्रेवाल ने कहा है कि देश पर छाए इस संकट काल में कांग्रेस को केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन करना चाहिए। जबकि ऐसे संवेदनशील मामले पर बचकाने बयान देकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रेवाल ने कहा है कि कैप्टन अमरेंदर को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा को ही खतरे में डाल दिया है। इस बयान से खास तौर पर पंजाब के लोगों में अविश्वास की भावना पैदा हो गई है।