5 Dariya News

हीरो एमटीबी हिमालया : देवेन्द्र ठाकुर की लगातार चौथी जीत

5 Dariya News

कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) 01-Oct-2016

देवेंद्र ठाकुर अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करते हुए एशिया की सबसे चुनौतीपूर्ण ट्रैक साइकिलिंग रेस-हीरो एमटीबी हिमालया के 12वें संस्करण के छठे चरण में फिनिश लाइन पार करने वाले आठवें साइकिलिस्ट रहे। भारतीय राइडरों में देवेन्द्र ने लगातार चौथे दिन शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ ही देवेन्द्र भारतीय राइडरों में ओवरआल शीर्ष पर चल रहे हीरो एक्शन टीम के अपने साथी शिवेन से 14 मिनट करीब पहुंच गए हैं।रेस के बाद देवेन्द्र ने आईएएनएस से कहा, "आल्प्स से लौटने के बाद मैं ठीक से अभ्यास नहीं कर पाया था और पैर की समस्या से भी परेशान था। लेकिन अब मैं धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं इसलिए मेरे प्रदर्शन में सुधार आ रहा है।"उन्होंने कहा, "अभी एमटीबी हिमालया रैली के दो चरण और शेष हैं और मेरा लक्ष्य भारतीय राइडरों में शीर्ष स्थान हासिल करना है।"

हीरो एमटीबी हिमालया रैली का छठा चरण शनिवार को आईआईटी मंडी से चलकर काकंड़ा जिले के बारोट कस्बे में सम्पन्न हुआ। 56 किलोमीटर लंबी इस रेस में राइडरों ने सर्वाधिक 1550 मीटर की ऊंचाई नापी। ओपन मेन सोलो कैटेगरी में जर्मनी के एंडी शिवाल्ड और ओपन वुमन सोलो कैटगरी में इंग्लैंड की कैथरीन विलियमसन ने अपनी बादशाहत कायम रखी। शिवाल्ड ने पूरे 11 मिनट के अंतर से यह रेस जीती। उन्होंने रेस पूरी करने में दो घंटे 20 मिनट का समय लिया। वहीं दूसरे स्थान के लिए कनाडा के कोरी वालास, मैन्युए वी जेन बाखर और अंद्रियास हर्टमैन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। तीनों एक-एक सेंकेड के अंतर से क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। ओपन वुमन सोलो कैटगरी में कैथरीन मात्र एक सेकेंड के अंतर से पुर्तगाल की इल्डा परेरा से आगे रहीं। हालांकि इल्डा ने खेल भावना का परिचय देते हुए कैथरीन को फिनिश लाइन पार करने में मदद की। आठ चरणों में हिमालय के दुरूह मार्ग से होते हुए यह रैली 650 किलोमीटर का रास्ता तय कर 3 अक्टूबर को धर्मशाला में संपन्न होगी।