5 Dariya News

नवरात्रि पर हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़

5 Dariya News

शिमला 01-Oct-2016

हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पहाड़ी की चोटी पर स्थित नैना देवी मंदिर के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हम मंदिर में हर दिन 30,000 से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कर रहे हैं।"उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक बिलासपुर जिले में स्थित नैना देवी मंदिर में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।उना के चिंतपूर्णी, हमीरपुर के बाबा बालक नाथ, कांगड़ा के ज्वालाजी, ब्रजेश्वरी देवी, चामुंडा देवी और शिमला जिले के भीमकाली व हतेश्वरी मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।देशभर में 10 दिनों तक चलने वाला यह हिन्दू त्योहार 10 अक्टूबर को समाप्त होगा।