5 Dariya News

रॉयल सिटी पटियाला में सेमीफाइनल के जरिए लड़कियों को किया प्रोत्साहित

सेमीफाइनल के लिए दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस के स्टेज पर लड़कियों ने किया रैंप वॉक

5 Dariya News

पटियाला 01-Oct-2016

दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने लड़कियों के लिए एक ऐसा प्लैट्फॉर्म सेट किया है जहां वो रैंप वॉक कर अपने ब्यूटी पैजन्ट के विजेता होने के सपनों को पूर कर सकें। दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस ने उन सभी के सपनों को पूरा करने के लिए और उन सभी की क्षमता और आत्मविश्वास को इस इवेन्ट के जरिए बढाने के लिए इस ब्यूटी पैजन्ट का आयोजन किया। इस ब्यूटी पैजन्ट का सेमीफाइनल हुआ किंग्ज़ सिटी पटियाला में।इस पूरे इवेन्ट को आयोजित किया कम्पनी दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने जिसके ओनर है मोहित शर्मा, मुबारक संधू और जगजीत सिंह। दी मैनिजर्स नेट्वर्क एक फुल सर्विस इवेन्ट मैनिज्मन्ट, मीडिया, फैशन कम्पनी है जो की मोहाली में बैस्ड है और क्वालिटी, एक्सलन्स को लेकर डेडकेटिड है। ये कम्पनी विश्वास रखती है, की पंजाब एक ऐसी जगह है जहां तरह-तरह के टैलन्ट है। बराबरी के इस युग में वह हर लड़की को कैरियर की इस फील्ड में मौका देना चाहते है।इस ऑडिशन्ज़ को चार जजों ने जज किया जिसमें मशहूर पंजाबी फिल्म ‘हानी’ की खूबसूरत ऐक्ट्रस महरीन कालिका, मिसिज़ इंडिया वर्ल्ड्वाइड 2014 का खिताब जितने वाली अमन ग्रेवाल, सोवी के ओनर और वीडियो डायरेक्टर मिस्टर परविंदर वडेच और मशहूर थीअटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर मनपाल टिवाना शामिल थे। 

ऐक्टर्स महरीन कालिका का कहना है की, “ब्यूटी का मतलब अपने आप में कम्फर्टबल होना और अपने पर विश्वास रखना है। मैं हर लड़की को कहना चाहती हूं के फोक्स करो, पाज़िटिव रहो और मजबूत बनो”। मिसिज़ इंडिया वर्ल्ड्वाइड 2014 अमन ग्रेवाल ने कहा की, मैं ये जानकर बेहद खुश हूं के इस प्लैट्फॉर्म पर लड़कियां आगे आ रही है और अपना टैलन्ट बखूबी दिखा रही है।मिस्टर परविंदर वडेच ने कहा की, मैनें हमेशा उन लड़कियों को प्रोत्साहित किया है जिन्होनें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर रैंप वॉक किया और अपने सपनों को पूरा किया। वहीं इस पर मनपाल टिवाना का कहना है की, “लड़कियों की सुंदरता केवल उनके चेहरे से नहीं होती। फरक नहीं पड़ता के कोई क्या सोच रहा है, उठो तैयार हो, सबको दिखा दो और कभी हार मत मानो।इस इवेन्ट की शान और बढ़ाने के लिए, ब्रैन्ड जैसे की डीकैथलोन मौहाली, गोल्डस जिम मौहाली, मैवरिक चंडीगढ़, मोका लुधियाना, परिंदे, मुबारक रिकॉर्ड, ब्लैकलिस्टिड स्टूडियो, बज़ चंडीगढ़, रितुकोलेनटाइन, डाइअट थेरपी, सोवी एंटरटेनमेंट, आसमान फाउन्डेशन, गैंट पंजाब, निंदी फोटोग्राफी, रोज़ क्रीऐशन, मोती महल ग्रूप, आकृति ब्राइडल कूचुर, डॉ बत्रा हेल्थ्केर, आईआईएचईडी ने ‘दी मैनिजर नेट्वर्क’ के साथ अपना हाथ मिलाया और अलग-अलग तरीके से इवेन्ट में उनका साथ देंगे।इस ब्यूटी पैजेंट के ऑडिशन लुधियाना, पटियाला, चंडीगढ़, अमृतसर, और जालंधर सिटी में हुए और अब सेमीफाइनल आयोजित किया गया सिटी ऑफ किंग्ज़ पटियाला के हरपाल टिवाना सेन्टर फॉर पर्फॉर्मिंग आर्ट्स में ।