5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सेक्टर 17 की मार्केट में फ्लैश मॉब का आयोजन

गांधीगिरी सप्ताह को स्मर्पित विश्व शांति की प्रार्थना की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-Sep-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सेक्टर 17 प्लाजा में फ्लैश मॉब, नुक्कड नाटक व संगीतमय ग्रुप डांस प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया। गांधीगिरी सप्ताह के तहत महात्मा गांधी को स्मर्पित मनाए जा रहे प्रोग्राम्स की लड़ी में इस प्रोग्राम में लोगों को विश्व शांति के लिए आगे आकर भगवान के आगे प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंग बिरंगे कपड़ों में की गई फ्लैश मॉब ने आम लोगों को ध्यान अपनी और आकर्षित किया। इसके बाद छात्रों ने विश्व भाईचारे व विश्वशांति के लिए लोगों से अपील की गई। इसके बाद छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी जीवन से जुड़ी एक सच्ची घटना का हवाला देते हुए लोगों को सच्चाई से अवगत करवाया। अंत में तिरंगे के साथ पेश किया गया संगीतमय गु्रप डांस में महात्मा गांधी की सोच को प्रत्यक्ष रूप से दिखाया।इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने जानकारी देते हुए कहा कि आज समूची दुनियां के देशों में हिंसा के चलते अशांति व घरेलू कलह देखने को मिलता है, जिसका मुख्य कारण असहनशीलता है। इस छोटे से प्रयास से छात्रों द्वारा लोगों को अपनी सामाजिक व निजी जिंदगी में असहनशीलता, घृणा व हिंसा की जगह प्रेम, सदभावना व आपसी मेल जोल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया जो, पूरी तरह सफल रहा।