5 Dariya News

हीरो एमटीबी हिमालया : देवेंद्र ने जीता चौथा चरण, शिवेन को ओलरऑल लीड

5 Dariya News

मंडी (हिमाचल प्रदेश) 29-Sep-2016

दुनिया की सबसे जटिल ट्रैक साइकिलिंग स्पर्धा हीरो एमटीबी हिमालया के 12वें संस्करण के चौथे चरण में गुरुवार को भारत के शीर्ष साइकिलिस्ट देवेंद्र ठाकुर ने जीत हासिल की। इसके साथ ही देवेंद्र लगातार दो चरण जीतने में सफल रहे, हालांकि ट्रैक साइकिलिंग में भारत के उदीयमान सितारा शिवेन भारतीय राइडरों में करीब मिनट से अधिक के अंतर से ओवरऑल लीड कायम रखने में सफल रहे हैं।देवेंद्र ने हीरो एमटीबी हिमालया रैली के 12वें संस्करण के दूसरे सर्वाधिक एलिवेशन वाले चौथे चरण की रेस पूरी करने में चार घंटा 21 मिनट चार सेकेंड का समय लिया। वहीं शिवेन ने चार घंटे 32 मिनट 25 सेकेंड में फिनिश लाइन पार की।ओपन मेन सोलो कैटेगरी में जर्मनी के एंडी शिवाल्ड ने लगातार तीसरा चरण जीतते हुए ओवरऑल सूची में कनाडा के कोरी वालास को शीर्ष से अपदस्थ कर दिया। शिवाल्ड ने तीसरे चरण में 12 मिनट से अधिक के अंतर से जीत हासिल की।

शिवाल्ड ने 2900 मीटर अधिकतम एलिवेशन वाले 88 किलोमीटर लंबे चौथे चरण को तीन घंटा 28 मिनट 29 सेकेंड में पूरा किया। जबकि पहला चरण जीतने वाले 2014 के चैम्पियन वालास ने रेस पूरी करने में तीन घंटे 30 मिनट 44 सेकेंड का समय लिया।तीसरा चरण कुल्लू जिले के गड़ गुशैनी से शुरू हुआ और मंडी जिले के बगश्याड़ में खत्म हुआ, हालांकि इस चरण में राइडरों की संख्या घटकर 60 रह गई। चौथे चरण में राइडरों को शुरूआती आठ किलोमीटर 2000 मीटर की चढ़ान मिली जबकि आखिरी के 15 किलोमीटर में शुरूआती पांच किलोमीटर बेहद तीखी चढ़ान वाला रहा, जिसमें 2900 मीटर से अधिक का एलिवेशन गेन हुआ।ओपन वुमन सोलो कैटेगरी में इंग्लैंड की कैथरीन विलियमसन ने अपनी बादशाहत कायम रखी है, और शीर्ष तीन स्थानों में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला। कैथरीन ने चार घंटे 22 मिनट 40 सेकेंड का समय निकालते हुए चौथा चरण भी अपने नाम कर लिया।पुर्तगाल की इल्डा परेरा (4:44.50) दूसरे जबकि पुर्तगाल की ही नाइमा मैडलेन डीज्नेर (5:13.50) तीसरे स्थान पर रहीं। ओवरऑल सूची में भी यही तीनों खिलाड़ी इसी क्रम में हैं।आठ चरणों में हिमालय के दुरूह मार्ग से होते हुए यह रैली 650 किलोमीटर का रास्ता तय कर धर्मशाला में संपन्न होगी।