5 Dariya News

'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में सिर्फ मजाक शामिल, अपमान नहीं : कृष्णा अभिषेक

5 Dariya News

मुंबई 29-Sep-2016

हास्य कलाकार कृष्णा अभिषेक ने अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी के आरोपों के बचाव में कहा है कि 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में अभिनेत्री के साथ मजाक करते हुए उनकी बस खिंचाई की गई थी। हालांकि कृष्णा ने माफी मांग ली है। गौरतलब है कि अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए काले रंग का होने के कारण नस्लवादी टिप्पणी किए जाने का आरोप लगाया और शो को प्रतिगामी और नस्लभेद को लेकर शोर मचाने वाला बताया था। वह इस शो में फिल्म 'पाच्र्ड' की अभिनेत्री राधिका आप्टे और निर्देशक लीना यादव के साथ शामिल हुई थी। इस घटना पर कृष्णा ने कहा, "अगर वह किसी बात से नाराज है तो मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं। हम जानबूझकर किसी को भी आहत नहीं करना चाहते हैं। 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' का प्रारूप मजाकिया है। मजाक का यह मतलब नहीं कि हम किसी से कुछ भी कह दे।" आगे कृष्णा ने कहा कि उन्होंने तनिष्ठा से बात कर उन्हें बताया कि शो मजाक और खिंचाई करने के बारे में हैं और इसका उद्देश्य किसी का अपमान नहीं करना है।तनिष्ठा ने अपने रंग को लेकर किए गए मजाक और 'आप को जामुन बहुत पसंद होगा जरूर' जैसी टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई थी। कृष्णा ने कहा, "मुझे नहीं पता कि किस चीज ने तनिष्ठा को आहत किया है, क्योंकि मैं उस समय अपनी प्रस्तुति नहीं दे रहा था, लेकिन अगर इसने उन्हें आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं, हालांकि यह जानबूझकर नहीं किया गया।"