5 Dariya News

ज्ञान ज्योति के छात्रों के लिए जीएसटी समीक्षा संबंधी सैमिनार का आयोजन

व्यापार व उद्यौग जगत पर और ध्यान देने के लिए लगाया जा रहा है जीएसटी- सीए केश्व गर्ग

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Sep-2016

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैक्नालाजी, फेस 2 की मैनेजमेंट द्वारा अपने भविष्य के मैनेजरों को समय का साथी बनाते हुए केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे गुडस एंड सर्विस टैक्स यानि जीएसटी संबंधी जानकारी देने के लिए एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मशहूर सीए केश्व गर्ग ने छात्रों के साथ संबंधित विषय बारे विचार विमर्श किया।सीए केश्व गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि उद्यौग व व्यापार पर अधिक ध्यान देने के लिए ही जीएसटी लगाया जा रहा है। यह स्पेशल व्हीकल पर्पस की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ट्रेड इंटरफेस कला आईटी प्लेटफार्म के तरीके के माध्यम से एक प्रदेश जीएसटी नेटवर्क चलाया जाएगा, जिसे सरकार 1 अप्रैल 2017 से लागू करने की कोशिश कर रही है। सीए गर्ग ने कहा कि इससे देश में बन रहे सामान की समान तरीके से कीमत तय करनी आसान हो जाएगी। इस तरह उद्यौग व व्यापार के प्रसार के लिए एक बेहतरीन कदम है। उन्होंने आगे कहा कि बेशक इस टैक्स के आने से टैक्सों में पारदर्शिता आएगी और व्यापारियों के लिए व्यापार करना भी आसान होगा।इस अवसर पर डायरेक्टर अनीत बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि बेशक जीएसटी की शुरूआत वर्ष 2000 में पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय में हुई थी परंतु फिर भी इस बिल को लागू होने के लिए 16 वर्ष का सफर करना पड़ा। डा बेदी ने इस अवसर पर जीएसटी बारे कई अहम बातें भी शेयर कीं। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जेएस बेदी ने भी छात्रों के साथ बातचीत की।