5 Dariya News

‘आप’ में शामिल हुये माझा के अकाली नेता वजीर सिंह लाली चेयरमैन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Sep-2016

माझा में शिरोमणि अकाली दल को तगड़ा झटका देते हुये गुरदासपुर जिले के प्रतिष्ठित अकाली नेता और मार्केट कमेटी धारीवाल के चेयरमैन वजीर सिंह लाली आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये हैं।बुधवार को ‘आप’ द्वारा जारी प्रेस बयान के अनुसार लाली चेयरमैन के नाम से मशहूर वजीर सिंह लाली ने चंडीगढ़ में पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी संजय सिंह, सह-प्रभारी जरनैल सिंह, पंजाब के कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच (घुग्गी), प्रदेश सचिव गुलशन छावड़ा, लीगल सैल के प्रधान हिम्मत सिंह शेरगिल, युथ विंग के प्रधान हरजोत सिंह बैंस और व्यापार, उद्योग और ट्रांसपोर्ट विंग के प्रधान अमन अरोड़ा की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में बिना शर्त शामिल होने की घोषणा की। 

‘आप’ पंजाब के कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने वजीर सिंह लाली का स्वागत करते हुये कहा कि लाली माझा क्षेत्र के उन चंद नामचीन नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अकाली दल बादल में रहते हुये भी अपना दामन पाक-साफ रखा।मार्केट कमेटी धारीवाल के चेयरमैन होने के साथ वजीर सिंह लाली पिछले 16 वर्ष से शिरोमणि अकाली दल के सर्कल जत्थेदार अपने गांव संघर के तीसरी बार चुने गये सरपंच हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रभजोत कौर जिला परिषद सदस्य है। लाली ने बताया कि उनका परिवार टकसाली अकाली परिवार था  और उनके दादा भी संघर और अखलासपुर ग्राम पंचायत के लगातार 35 साल सरपंच रह चुके हैं। लाली ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल की शख्सियत और आम आदमी पार्टी की परिवारवाद और भ्रष्टाचार मुक्त नीतियों प्रभावित होकर बिना शर्त आम आदमी पार्टी में शामिल हुये हैं। इस मौके उनके साथ मार्केट कमेटी धारीवाल के डायरेक्टर जोगा सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।