5 Dariya News

सापिंस स्कूल के छात्रों ने कैंसर मरीजों के साथ जीवन के पल बांटें

सभ्याचारक प्रोग्राम पेश करके माहौल किया खुशनुमां

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Sep-2016

सापिंस स्कूल, सेक्टर 32 द्वारा कैंसर के मरीजों के लिए एक खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा कैंसर मरीजों को गुलाब भेंट करते हुए खूबसूरत जीवन की कामना की। इसके साथ ही छात्रों द्वारा इस दिन को यादगारी बनाते हुए स्टेज पर कई रंगांरंग प्रोग्राम भी पेश किए गए जो अतिथियों के लिए यादगार पल बन गए। काबिलेजिक्र है कि कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो इंसान के जीवन के लिए बेहद घातक है। इस दौरान कैंसर का मरीज गंभीर मानसिक और शारीरक प्रेशानी से गुजरता है। ऐसे समय में छात्रों द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय रहा, जो उपस्थित मरीजों के लिए खुशनुमां रहा। 

इस अवसर पर कैंसर पर विजय प्राप्त करने वाले मरीजों ने भी स्टेज पर अपना तजुर्बा बांटते हुए बताया कि वे अपनी इच्छा शक्ति व मजबूत ईरादे से ही इस नामुराद बीमारी से छुटकारा पा सके हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर वे एक सफल इंसान बनना चाहते हैं तो दृढ़ इच्छाशक्ति उनके सफल जीवन में सहायक होगी। स्कूल की प्रिंसीपल श्रूति शर्मा ने स्कूल परिसर में आए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए सभी के निरोग रहने की कामना की। प्रिंसीपल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में अगर हर तकलीफ का सामना हसते हुए किया जाए तो न सिर्फ वह तकलीफ आधी रह जाती है बल्कि उसका हल भी मिल जाता है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्टेज पर की गई पेशकश में कैंसर पीडि़तों ने भी भाग लेते हुए उनका साथ दिया।