5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में नए आए छात्रों के मध्य सभ्याचारक मुकाबलों का आयोजन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Sep-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस, झंजेडी की मैनेजमेंट द्वारा नए आए छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से मैंटर गु्रप बैनर तले संगीतमय मुकाबलों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को पांच मैंटर गु्रप स्पार्क, रोज, क्राउन, स्पार्टन व डायमेंड नामक हाउसों में वितरित किया गया ताकि वे टीम वर्क करते हुए जीत हासिल कर सकें। इस अवसर पर छात्रों ने अपने भीतर छिपी प्रतिभा को खूबसूरत तरीके से उजागर किया। जबकि भारत के विभिन्न प्रदेशों से शिक्षा गृहण करने आए छात्रों ने अपने अपने राज्यों के लोक नाच का प्रदर्शन करते हुए इस प्रोग्राम को चार चांद लगा दिए। इसके साथ ही पुराने छात्रों ने नए आए छात्रों के साथ कालेज के अपने तजुर्बे शेयर करते हुए साकारात्मक विचार विमर्श किया। क्वेस्ट गु्रप के चेयरमैन डी एस सेखों ने छात्रों द्वारा पेश किए गए प्रोगामों की तारीफ करते हुए कहा कि कलात्मक गतीविधियां भी छात्र जीवन का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने छात्रों को संजीदा, खेलों में चुस्ती व अन्य गतीविधियों में भाग लेते हुए छात्र जीवन को समझने के लिए प्रेरित किया। अंत में वाईस चेयरमैन हरिन्द्र कांडा व जेपीएस धालीवाल ने रोज हाउस के विजयी छात्रों को ट्राफी व अन्य ईनाम वितरित किए।