5 Dariya News

अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के प्रतीक चिन्ह का हुआ अनावरण

5 Dariya News

पणजी 27-Sep-2016

अगले साल भारत की मेजबानी में होने वाले फीफा अंडर-17 फुटबाल विश्व कप की स्थानीय आयोजक समिति ने मंगलवार को विश्व कप के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। इस मौके पर फीफा के अध्यक्ष गिआनी इन्फैनटीनो और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल मौजूद थे।एक बयान के अनुसार इन्फैनटीनो ने कहा, "सभी को यह साफ पता चल रहा है कि फुटबाल भारत में किस तरह आगे बढ़ रहा है।"उन्होंने कहा, "लेकिन, अभी भी प्रगति की और संभवनाएं हैं। फीफा अंडर-17 विश्व कप देश में खेल को इस ओर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह फीफा की दो योजनाओं, टूर्नामेंट आयोजित करने और फुटबाल को बढ़ावा देने के कार्यक्रम को भुनाने का अच्छा मौका है।"इस प्रतीक चिन्ह में भारतीय महासागर, बरगद का पेड़, पतंग, सितारों की श्रृंखला जिसे अशोक चक्र की तरह बनाया गया है, शामिल हैं। पटेल ने इस मौके पर कहा, "भारत और एआईएफएफ के लिए यह ऐतिहासिक मौका है। पहले फीफा विश्व कप की मेजबानी करना इस देश में फुटबाल के प्रति नजरिए को बदल देगा।"