5 Dariya News

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की तरफ से रक्तदान शिविर आयोजित

5 Dariya News (अजय पाहवा)

लुधियाना 25-Sep-2016

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की तरफ से शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस को सर्मपित सेवा यज्ञ के रुप में आयोजित तीसरे रक्तदान शिविर का शुभारंभ साध्वी सुमनश्री जी की तरफ से उच्चारित मंगल पाठ के साथ हुआ। क्लब अध्यक्ष रवि बतरा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 457 वालंटियरों ने रक्तदान करके शहीदे आजम भगत सिंह की तरफ से स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में दिए योगदान का कर्ज उतारने के प्रयत्न किए। मंहत नारायण पुरी, स्वामी रुपिन्द्र प्रकाश, विधायक रणजीत सिंह ढिल्लो, जिला भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र अरोड़ा, पंजाब भाजपा कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी, सीनीयर डिप्टी मेयर सुनीता अग्रवाल, इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के चेयरमैन डा.सुभाष वर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुखमिन्द्र ग्रेवाल, जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण बांसल,चाइल्ड वैल्फेयर आयोग के चेयरमैन सुकेश कालिया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश दत शर्मा, यूथ अकाली दल मालवा जोन अध्यक्ष तरसेम भिंडर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश सरपाल, यूथ अकाली दल लुधियाना अध्यक्ष बलजीत छतवाल , भाजपा उपाध्यक्ष राजेश्वरी गोसाईं, पंजाब भाजपा के प्रवक्ता अमित गोसाईं, पार्षद सुमित मल्हौत्रा, दविन्द्र जगगी, जागृति सेना अध्यक्ष प्रवीण डंग, यूथ अकाली दल मालवा जोन के महासचिव अमन बगगा, पूर्व एसीपी सतीश मल्हौत्रा, महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी प्रमुख नीरज वर्मा, एक्शन अगेंस्ट करप्शन से चंद्रकांत चड्डा और गुरविन्द्र छतवाल, कांग्रेस व्यापार सैल के चेयरमैन राजू वोहरा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष दविन्द्र गुप्ता, तेरा पंथ सभा से राज कुमार बच्चा, कमल नवलक्खा, मनोज धाड़ीवाल, प्रसन्न कोचर, भाजपा नेता रजत सूद ने रक्तदान रुपी सेवा यज्ञ में योगदान देने वाले वालंटियरों को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया। 

शहीद भगत सिंह यूथ क्लब के वरिष्ठ सदस्यों कुलदीप जैन, अध्यक्ष रवि बतरा, महासचिव अमरीक सिंह चौहान और दविन्द्र गुप्ता ने रक्तदान रुपी सेवा यज्ञ में रक्तदान करने वाले वालंटियरो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे महान शहीदों व स्वतंत्रता संग्रामियों ने अपना खून बहाकर व शहादतें देकर सदियों से अंग्रेजी हकूमत की जंजीरों में जकड़ी भारत माता को स्वंतत्र करवा कर हमें आजाद देश के वासी होने का सम्मान दिलाया। शहीदों की कुर्बानियों की कीमत तो हम लोग नहीं चुका सकते मगर उनकी तरफ से देश व समाज के प्रति कुर्बानियों की याद को ताजा रखने के लिए रक्तदान करके हजारों मानवीय जिंदगियों को तो बचा सकते है। इस अवसर पर नितिन बतरा, राजिन्द्र सिंह, अमृत सिंह चौहान, हरीश शर्मा, बौबी नागरा, अनु सिंह, अभिनव ग्रोवर, अमित प्रजापति, मोहित आहुजा, अमन सरपाल, पंकज वर्मा, सोनू ग्रेवाल, सुमित कालड़ा ने रक्तदान शिविर में पधारे गणमान्य व्यक्तियों व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।