5 Dariya News

ब्रिटिश काऊंसल ऑफ इंडिया के उच्च स्तरीय शिष्टमंडल द्वारा शिक्षा मंत्री के साथ मुलाकात

अंग्रेजी अध्यापकों को प्रशिक्षण व कौशल विकास में सहयोग के लिए हुई आपसी सहमति-डा.दलजीत सिंह चीमा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Sep-2016

ब्रिटिश हाई कमिशन के सांस्कृतिक मंत्री व निदेशक ब्रिटिश काऊंसल श्री एलन गैमल के नेतृत्व में ब्रिटिश काऊंसल ऑफ इंडिया के एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल ने पंजाब के शिक्षा मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा के साथ आज पंजाब भवन चंडीगढ़ में मुलाकात की।डा.चीमा ने इस मुलाकात संबंधी जानकारी देते बताया कि मुलाकात दौरान अंग्रेजी अध्यापकों को प्रशिक्षण देने और कारगुजारी में बढ़ोतरी करने संबंधी विचारचर्चा की गई। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा ब्रिटिश काऊसल के साथ पहले से चलाए जा रहे संयुक्त प्रोजेक्ट के परिणामों संबंधी चर्चा की गई।डा.चीमा ने इस बैठक संबधी अन्य जानकारी देते बताया कि दोनों पक्षों में पंजाब के सैकंडरी स्तर के अंग्रेजी अध्यापकों की कारगुजारी में ओर बढ़ोतरी करने के लिए सिस्टम विकसित करने के अतिरिक्त अध्यापकों को विभिन्न नई तकनीकों द्वारा प्रशिक्षण देने संबंधी विचारचर्चा की गई।

शिक्षा मंत्री ने शिष्टमंडल के नेतृत्व कर रहे श्री एलन गैमल को कहा कि वह अंग्रेजी भाषा संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए निम्र स्तर पर सर्वे और आवश्यकतानुसार विस्तृत रिपोर्ट पेश करे ताकि उसे लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि अध्यापकों और  शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं के ध्यान में रखते मूल्यांकन व आधारित रिपोर्ट तैयार की जाए। जिस संबंधी श्री एलन गैमल ने सहमति व्यक्त करते शीघ्र नया प्रस्ताव पेश करने की सहमति जताई।इस बैठक में ब्रिटिश काऊंसल, चंडीगढ़ के मुखी तनीशा थियाड़ा, डी जी एस. ई श्री अनुराग अग्रवाल, विशेष सचिव श्री एम पी अरोड़ा के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल हुए।