5 Dariya News

सर्वोच्च न्यायालय ने सुब्रत रॉय की पैरोल रद्द की

5 Dariya News

नई दिल्ली 23-Sep-2016

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और दो अन्य निदेशकों की पैरोल को रद्द करते हुए उन्हें हिरासत में लेने का निर्देश दिया। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी. एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुब्रत और अन्य को पैरोल देने की 'अंतरिम व्यवस्था' रद्द कर दी। इससे पहले बाजार नियामक सेबी के वकील प्रताप वेणुगोपाल ने पीठ को बताया कि सहारा द्वारा बाजार नियामक को दी गईं सभी संपत्तियां पहले ही आयकर विभाग द्वारा कुर्क कर ली गई हैं।इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने तुरंत पैरोल रद्द करते हुए रॉय तथा दो अन्य निदेशकों को हिरासत में लेने और उन्हें तीन अक्टूबर को मामले की अगली सुनवाई तक हिरासत में ही रखने का निर्देश दिया।