5 Dariya News

आशमा इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों ने गुड्डियों के इतिहास की जानकारी हासिल की

डॉल हाऊस में दुनिया भर की गुड्डियां देखीं

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 22-Sep-2016

आशमा इंटरनैशनल स्कूल सैक्टर 70 ,मोहाली के जुनियर सैक्शन के विद्यार्थियों ने चंडीगढ़ स्थित डॉल म्यूजियम में शिरकत करके दुनिया भर की गुड्डियों के इतिहास को जाना।बिलेजिक्र है कि चंडीगढ़ के डॉल हाऊस में 25 से भी अधिक गुड्डियां व उनके इतिहास की जानकारी मिलती है। विद्यार्थियों ने इस स्थान पर न सिर्फ गुड्डियों के इतिहास को जाना बल्कि विश्व प्रसिद्ध कहानियों के पात्रों, अलादीन, स्नो व्हाईट सहित 74 तरह की विभिन्न तरह की गुड्डियों को भी देखा। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने खिलौना रेल गाडी का भी मजा लिया। इस दौरान प्रदर्शनी में रखा गया जर्मन रेलवे स्टेशन सभी ने बेहद पसंद किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल अमरप्रीत कौर ने बताया कि इस तरह की जानकारी विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के प्रेशर से बाहर निकालकर नई जानकारी हासिल करने का अवसर देती हैं। इस दौरा विद्यार्थियों ने भी हासिल की गई नई जानकारी बारे अपने अध्यापकों से कई रोचक प्रश्न पूछे।