5 Dariya News

अर्जेन्टाइना व उरूग्वे के किसानों द्वारा कृषि मंत्री से मुलाकात

धान की खरीद के लिए प्रबंध स पूर्ण, पहली अक्तूबर से होगी सरकारी खरीद आरंभ:जत्थेदार तोता सिंह

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Sep-2016

आज यहां किसान भवन में अर्जेनटाइना व उरूग्वे के विकासमयी किसानों के एक शिष्टमंडल ने कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह की मौजूदगी में कृहिष विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ विशेष मुलाकात की।कृषि मंत्री जत्थेदार तोता सिंह ने शिष्टमंडल के साथ हुए विचार विमर्श संबंधी जानकारी देते बताया कि अर्जेन्टाइना व उरूग्वे के किसान पंजाब की कृषि तकनीकों तथा किसानों को दी जाती सुविधाओं से बहुत अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की भूगौलिक स्थिति भी भारत के साथ काफी मिलती जुलती है। विदेशी िकसान शिष्टमंडल ने जत्थेदार तोता सिंह को बताया कि भारत की तरह ही उनके देशों में भी विभिन्न तरह की मिट्टी तथा वातावरण है जिस कारण कई फसलों की बुआई की जाती है।पंजाब में किसानों को दी जाती सुविधाओं संबंधी कृषि मंत्री ने विदेशी शिष्टमंडल  को बताया कि पंजाब में किसानों को प्रत्येक वर्ष 6हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की नि:शुल्क बिजली दी जाती है जिस संबंधी जानकर विदेशी शिष्टमंडल ने पंजाब सरकार द्वारा कृषि के लिए किए जा रह प्रयासों की भरपूर सराहना की। इसके अतिरिक्त जत्थेदार तोता सिंह ने बताया कि पंजाब देश के कुल क्षेत्रफल का केवल डेढ़ प्रतिशत हिस्सा ही है जबकि पूरे देश के अन्न भंडार में कुल 40 फीसदी से अधिक योगदान पंजाब के किसानों द्वारा डाला जाता है।

जत्थेदार तोता सिंह ने आगे बताया कि देश में अधिकतर फसलों की खरीद के लिए सरकार द्वारा कम न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाता है जबकि अधिकार विदेशों में ऐसे कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिलती, जिस कारण वहां के किसानों को अपनी उपज खुली मंडी में अधिक कम मूल्य पर बेचनी पड़ती है उन्होंने विदेश शिष्टमंडल को बताया कि पंजाब में अनाज खरीद प्रबंध ऐसे स्थापित किए गए हैं कि किसी भी किसान को अपनी फसल बेचने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे से अधिक की दूरी तय नहीं करनी पड़ती।बाद में अलग तौर पर जत्थेदार तोता सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये बताया कि पंजाब सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो जायेगी जिसके लिए प्रबंध मुक्कमल कर लिये गये हैं। उन्होंने किसानों को अपील भी की कि मंडियों में सूखी फसल लेकर आयें और किसी को भी कोई मुश्किल नही आने दी जायेगी। कृषि मंत्री ने साथ ही बताया कि इस वर्ष 10.7 मिलीयन टन गेंहू की खरीद सरकार ने सिर्फ 15 दिनों में पूरी कर ली थी और धान की खरीद भी सुचारू ढंग से पूर्ण की जायेगी। विदेशों से आये किसानों के प्रतिनिधिमंडल का एक यादगारी फोटो भेंट करके सम्मानित भी किया। इस अवसर अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि श्री एन एस कलसी, डायरैक्टर कृषि जसबीर सिंह बैंस और निदेशक बागबानी डॉ. गुरकंवल सिंह भी उपस्थित थे।