5 Dariya News

ओकरेज स्कूल में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कैरियर बनाने के नुक्ते शेयर किए

छात्र को उसकी भविष्य सोच अनुसार सफलता के गुर समझाए, हर बच्चे की सोच को समझते हुए उसे सही रास्ता दिखा कर एक नए भारत का निर्माण संभव: प्रिंसीपल घुम्मण

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 21-Sep-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल में सीनियर कक्षा के छात्रों के सपनों को सही उडान देने के उद्देश्य से एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस सैमिनार में छात्रों को उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार अपनाने की सोच को सही प्लेटफार्म देते हुए सफल बनने के गुर समझाए गए। इस अवसर पर रिटा कर्नल अनमोल सिंह ने छात्रों के साथ सफल होने के गुर शेयर करते हुए छात्रों पूछा कि वे क्या बनना चाहते हैं। अनमोल सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की जिंदगी के बाद उनकी कालेज की लाईफ बेशक बेहद अहम होती है परंतु स्कूल के समय में ही छात्र अगर अपने लक्ष्य को हासिल करने का रास्ता समझ जाते हैं तो वे मंजिल पर पहुंचने के लिए तैयर होते हैं। मिसाल के तौर पर अगर कोई छात्र डाक्टर बनना चाहता है तो उसे शुरू से ही मैडिकल में अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए। इसी तरह हर बच्चे की अपनी एक अलग सोच होती है जिसे सही दिशा देना बेहद जरूरी है।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के मुकाबले भरी जिंदगी में हर बच्चे के लिए सबसे मुश्किल अपने लिए सफल कैरियर का चयन होता है। इसलिए अगर स्कूल के समय से ही बच्चे की समर्था को समझते हुए उसके सपनों के कैरियर को ध्यान में रखकर अगर उसे सही रास्ता दिखा जाए तो यकीनन एक नए भारत का निर्माण हो सकता है। इस अवसर पर प्रिंसीपल घुम्मण ने छात्रों के साथ कई अहम बातें शेयर कीं।