5 Dariya News

पार्टी न बनाने संबंधी आवाज-ए-पंजाब के ऐलान का बराड़ ने किया स्वागत

एकजुट पंजाब खुशहाल पंजाब, बंटकर तबाह हो जाएगा: जगमीत सिंह बराड़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Sep-2016

आप को पंजाब में बगैर किसी शर्त समर्थन देने वाले पंजाब लोक हित अभियान के कनवीनर जगमीत सिंह बराड़ ने आवाज-ए-पंजाब द्वारा नई सियासी पार्टी न बनाए जाने संबंधी ऐलान का स्वागत किया है। इस क्रम में बराड़ ने कहा कि वह मेरे भाइयों नवजोत सिद्धू, परगट सिंह व बैंस ब्रदर्स द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हैं। हमें 20 सालों तक पंजाब को लूटने वाले अकाली-कांग्रेस की 5-5 साल की डील से राज्य को बचाने हेतु भाई बनकर एक दूसरे की बाजुएं बनना चाहिए। सिद्धू, परगट व बैंस ब्रदर्स ने बीते समय के दौरान पंजाब के हित में काम किया है। चंडीगढ़ में इनकी प्रैस कांफ्रैंस के अवसर पर एक वीडियो रिलीज करके उन्होंने इन साथियों के अच्छे कामों व स्वच्छ छवि का स्वागत किया था और कहा था कि इनका वह अच्छे साथियों के रूप में सम्मान करते हैं और दिल से अपील करके इनको अपने फैसले पर पुनॢवचार करने की अपील करते हैं। जबकि आज वह पंजाब में सबसे खुश व्यक्ति हैं, क्योंकि इक_े काम करते हुए हम पंजाब का भविष्य उज्जवल व खुशहाल बनाएंगे।

बराड़ ने कहा कि मेरे मन में उनके प्रति बहुत सम्मान है। मेरे उनके साथ बढिय़ा संबंध हैं और आगामी दिनों में इनका तह दिल से सम्मान करूंगा, इनको मिलने जाउंगा और अगला कदम उठाते आप में पंजाब के लोगों की उम्मीद को बगैर किसी शर्त समर्थन देने की अपील करूंगा। जैसे लोक हित अभियान में उन्होंने व उनके साथियों ने किया है। हमने हमेशा से पंजाब को ऊपर रखा है।जबकि वोटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि आज यह कहना मुश्किल है कि सरकार विरोधी प्रत्येक वोट एक ही पक्ष में है, इसलिए वह अपने भाइयों को व्यक्तिगत व सियासी उद्देश्य साईड में रखकर अरङ्क्षवद केजरीवाल के नेतृत्व में एकजुट होन व सच्चे बेटों की तरह हमारी मां पंजाब की सेवा करने की अपील करते हैं। उन्होंने आखिर में कहा कि अगले तीन दिनों तक श्री पटना साहिब में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सिख कांफ्रैंस से लौटने के बाद वह सिद्धू, बैंस ब्रदर्स और परगट सिंह से संपर्क करेंगे।