5 Dariya News

शहीद चंद्रकांत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

5 Dariya News

नासिक (महाराष्ट्र) 20-Sep-2016

उड़ी आतंकी हमले में रविवार को शहीद हुए भारतीय सेना के जवान चंद्रकांत शंकर गेलांडे का मंगलवार की सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि गेलांडे (27) का शव सोमवार की देर रात सतारा पहुंचा और सरकारी अस्पतात में रखा गया। सुबह तक स्थानीय और आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने वहां आकर शहीद के प्रति अपना सम्मान जताया। जाशी गांव से मंगलवार को 'भारत माता की जय', 'शहीद चंद्रकांत गेलांडे अमर रहे'ं नारे के बीच तिरंगे से ढके शव के साथ अंतिम यात्रा निकली। सेना और प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ तीन मंत्रियों महादेव जनकर, गिरीश बापट और विजय शिवतारे व बड़ी संख्या में स्थानीय नेताओं और जनता ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। रविवार को जब से चंद्रकांत की शहादत की खबर आई, तभी से गांव शोक में डूबा था। 

गेलांडे के परिवार में पत्नी निशा और दो बेटे श्रेयस (5) और जय (3) के अलावा वृद्ध माता-पिता हैं। दो बड़े भाई हैं। वे दोनों भी सेना में हैं।गेलांडे वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने एक दिन पहले शनिवार को फोन कर पत्नी को बताया था कि वह खेती के काम में हाथ बटाने 10 दिन के लिए घर आ रहे हैं। दूसरे ही दिन परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी मिली। आंखों में आंसू लिए पिता शंकर गेलांडे ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से कहा, "यह मेरी कामना थी कि मेरे तीनों बेटे सेना में हों। उन लोगों ने मेरी इच्छा का सम्मान किया। सबसे छोटा शहीद हो गया। मुझे इस पर गर्व है कि उसने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर किया।"