5 Dariya News

उड़ी के शहीद संदीप का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

5 Dariya News

नासिक (महाराष्ट्र) 20-Sep-2016

उड़ी में रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के जवान टी. संदीप सोमनाथ का मंगलवार सुबह उनके नासिक स्थित पैतृक खाडंगली गांव में पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने शहीद संदीप को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पूरा गांव 'शहीद संदीप थोक अमर रहें', 'भारत माता की जय', 'पाकिस्तान मुर्दाबाद ' के नारों से गूंज उठा। संदीप की उम्र 24 साल थी।थोक परिवार बमुश्किल दो महीने बाद दीवाली के करीब संदीप की शादी की तैयारी कर रहा था, लेकिन अब यह सपना अधूरा रहेगा। संदीप अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे।संदीप के परिवार में उनके बूढ़े माता-पिता और बड़े भाई योगेश और दो बड़ी शादीशुदा बहनें हैं।

संदीप सेना में भर्ती के अपने दस प्रयासों में असफल रहने के बाद साल 2014 में अपने 11वें प्रयास में सफल हुए थे।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह सिन्नार उप-जिला के पांचवें सैनिक हैं जो इस तरह की कार्रवाई में मारे गए हैं। करीब 1600 की आबादी वाले इस गांव के अन्य 10 युवा भी मौजूदा समय में सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू एवं कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए चार सैनिकों के परिवारों को 15 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।