5 Dariya News

पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत : जीतन राम मांझी

5 Dariya News

पटना 19-Sep-2016

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकवादी हमले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी ने यहां सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उड़ी सेक्टर में जवान जब सोए हुए थे, तब आतंकवादियों ने यह कायराना हमला किया। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। उन्होंने कहा, "धैर्य की भी एक सीमा होती है जो अब टूट चुकी है। अब कड़े कदम उठाने का समय आ गया है।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियां पाकिस्तान की देन हैं।मांझी ने देश के सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से उपर उठकर इस मसले पर एकजुट होने की अपील की। उन्होंने बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा इस घटना के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराए जाने को गलत बताया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर मुख्यमंत्री अपना चेहरा चमकाने में लगे हैं,जबकि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बदतर हो रही है।