5 Dariya News

रियो पैरालम्पिक (गोला फेंक) : फाइनल में आठवें स्थान पर रहे विरेंदर

5 Dariya News

रियो डी जनेरियो 17-Sep-2016

भारतीय पैरा-एथलीट विरेंदर रियो पैरालम्पिक में शनिवार को पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा (एफ56/57) के फाइनल में आठवां स्थान हासिल कर सके। विरेंदर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह छह प्रयास में 11.62 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल कर सके।फाइनल में पहुंचे 11 प्रतिभागियों के बीच चीन के गुओशान वू ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14.42 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।पोलैंड के जानुश्ज रोकिकी (14.26 मीटर) ने रजत पदक और ईरान के शाकिब जावेद एहसानी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (14.13 मीटर) करते हुए कांस्य पदक हासिल किया।विरेंदर फाला फेंक स्पर्धा में भी खास नहीं कर सके और 14 प्रतिभागियों में नौवें स्थान पर रहे थे। इसके साथ ही रियो पैरालम्पिक में उनका अभियान समाप्त हो गया।