5 Dariya News

6050 मास्टर कॉडर अध्यापकों एवं 2005 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती संबंधी काउंसलिंग 19 सितंबर से

5 Dariya News

चंडीगढ़ 16-Sep-2016

शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया अधीन जल्दी ही 6050 मास्टर एवं 2005 ईटीटी अध्यापकों को भर्ती किया जायेगा।इस संबंधी जानकारी देते हुये डॉ. दलजीत सिंह चीमा शिक्षा मंत्री पंजाब ने बताया कि मास्टर कॉडर की 6050 आसामियों के लिए लिखित परीक्षा संबंधी अमल संपूर्ण करने के बाद इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चुनाव करने के लिए काउंसलिंग की जा रही है जिस में उम्मीदवारों के प्रमाण-पत्रों की जांच की जायेगी।डॉ.चीमा ने कहा कि इस कार्य के लिए उम्मीदवारों को 19 सितंबर, 2016 से 4 अक्टूबर, 2016 तक विषय अनुसार काउंसलिंग के लिए नई आधुनिक फल एवं सब्जी मंडी, सैक्टर 65 ए, फेज 11, आई ए एस नगर (मोहाली), पंजाब में बुलाया जा रहा है। डॉ. चीमा ने बताया कि इसी तरह 2005 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती के लिए भी 19 सितंबर, 2016  से नई आधुनिक फल एवं सब्जी मंडी, सैक्टर 65 ए, फेज 11, आई ए एस नगर (मोहाली), पंजाब में बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत् दिनों मुख्यमंत्री पंजाब स. प्रकाश सिंह बादल द्वारा 4500 ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये थे और इन 2005 अन्य ईटीटी अध्यापकों की भर्ती से राज्य के प्राईमरी स्कूलों में 31 मार्च, 2017 तक अध्यापकों की कोई रिक्ति खाली नही रहेगी।डॉ. चीमा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की गठजोड़़ सरकार दौरान बीते साढे नौ वर्षो दौरान 70 हजार अध्यापक भर्ती किये जा चुके है जबकि 14000 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया अधीन है।