5 Dariya News

जमैका में स्पोर्ट्स क्लिनिक खोलेंगे उसेन बोल्ट

5 Dariya News

किंग्सटन (जमैका) 15-Sep-2016

ओलम्पिक में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने जमैका में स्पोर्ट्स क्लिनिक शुरू करने की अपनी योजना का खुलासा किया है। बोल्ट ने पिछले महीने ब्राजीलियाई महानगर रियो डी जनेरियो में हुए 31वें ओलम्पिक खेलों में लगातार तीसरी बार तीन स्वर्ण पदक जीतते हुए ट्रैक एंड फील्ड से संन्यास की घोषणा की।समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, बोल्ट ने कहा है कि वह चोट से जूझ रहे युवा खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं।बोल्ट ने कहा, "मैं जिस एक चीज पर काम कर रहा हूं वह जमैका में स्पोर्ट्स क्लिनिक खोलने पर। यह ऐसी चीज है जो हमेशा मेरे दिमाग में थी।"उन्होंने कहा, "खासकर ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धाओं में युवा खिलाड़ियों के लिए क्योंकि मैं हमेशा से मानता आया हूं कि युवा खिलाड़ियों के लिए चोट सबसे बड़ी समस्या होती है।"