5 Dariya News

सिख दंगा मामले में सीबीआई ने टाइटलर के खिलाफ जांच रपट दाखिल की

5 Dariya News

नई दिल्ली 14-Sep-2016

वर्ष 1984 के सिख दंगों के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने बुधवार को अपनी जांच रपट दायर कर दी। जांच एजेंसी ने पहले कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को इस मामले में 'क्लीन चिट' दे दी थी। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट शिवाली शर्मा छुट्टी पर थीं, इसलिए सीबीआई ने बंद लिफाफे में अपनी जांच रपट सहवर्ती मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के समक्ष पेश की, जिन्होंने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 सितम्बर तय कर दी।

हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के बयान के आलोक में अदालत ने गत साल चार दिसंबर को सीबीआई को टाइटलर के खिलाफ आगे जांच के आदेश दिए थे, क्योंकि बयान से टाइटलर द्वारा गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश के संकेत मिले थे।अदालत ने कहा था कि वर्मा के बयान की सत्यता का पता लगाया जाना चाहिए।वर्मा ने अपने बयान में सीबीआई से कहा था कि टाइटलर ने एक गवाह को पैसे देकर और उसके बेटे को विदेश भेजने का वादा कर उसे प्रभावित करने की कोशिश की थी।