5 Dariya News

बिग बॉस के आडीशनों के लिए विधानसभा में तैयारी कर रहे हैं कांगे्रस के विधायक

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Sep-2016

अपने मशहूर बेधड़क अंदाज में बोलते हुए स. जगमीत ङ्क्षसह बराड़ ने कांग्रेसी विधायकों द्वारा विधानसभा के अंदर लगाए धरने की ङ्क्षनदा की है और इसे अकालियों व कांगे्रस के मध्य विधानसभा की कार्रवाई को रोकने हेतु नूरा कुश्ती करार दिया है।उन्होंने इसे कांगे्रसी व अकालियों द्वारा मिलकर खेला जा रहा पंजाब का आखिरी दुखद ड्रामा करार देते हुए कहा कि यह विधानसभा का आखिरी सत्र है। लोगों के भले के लिए कोई काम करने की बजाय इस ड्रामे ने अकालियों को विधानसभा से बचने का साफ रास्ता दिखा दिया है और कांगे्रस छोटी मशहूरी कर रही है।उन्होंने कहा कि दोनों पाटयों ने विधानसभा की पवित्रता को बीते समय के दौरान अभद्र शब्दावली का प्रयोग करते हुए नुक्सान पहुंचाया था और अब ये विधानसभा को एक पिकनिक ग्राउंड बनाकर पंजाब की छवि राष्ट्रीय स्तर पर खराब कर रहे हैं।

उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि विधानसभा में पलेथी मारकर बैठकर सभी कांग्रेसी विधायक अच्छी तरह से जानते हैं कि 2017 के चुनाव के बाद ये अगले 10-15 सालों तक विधानसभा में नहीं दिखेंगे, जिस कारण ये जितना अधिक समय हो सके विधानसभा के अंदर रहना चाहते हैं।एक अन्य टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि ये जानते हैं कि इनकी नूरा कुश्ती अब सबके सामने आ चुकी है और ये अब नहीं चुने जाएंगे, जिस कारण अब ये बिग बॉस के आडीशनों के लिए लाईव वीडियो व फुटेज के जरिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।उन्होंने आखिर में कहा कि पंजाब के लोगों के मुद्दे उठाने की बजाय ये विधायक चुनावों से सिर्फ 4 महीने पहले विधानसभा के अंदर ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि आज आप विधानसभा के अंदर सो रहे हो, लेकिन बीते साढ़े 9 सालों के दौरान आप कहां सो रहे थे? आपका लीडर अमरेन्द्र कहां था, जो विधानसभा में भी नहीं घुसा? मैदान विच आ के मुड़ के जित्त के दिखाओ, फेसबुक ते नहीं, लोगों विच लाईव होवो।