5 Dariya News

सेंट पॉल स्कूल की प्रिंसीपल नीतू दांडी को मिला राष्ट्रीय निर्माता अवार्ड

शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए किया सम्मानित

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 13-Sep-2016

सेंट पॉल इंटरनेशनल स्कूल फेज 6 की प्रिंसीपल नीतू दांडी को शिक्षा के क्षेत्र में उन द्वारा दिए गए अहम योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय निर्माता अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड रोटरी क्लब द्वारा मोहाली में आयोजित एक समागम दौरान दिया गया। इस अवार्ड समागम में उनकी समाज को दी गई सेवाओं संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि नीतू एक बेहतरीन लेखिका, रचनात्मक कवित्री, मेहनती प्रशासक व 18 वर्ष के शानदार शिक्षक परिणाम देने के लिए जानी जाती हैं। जबकि उन द्वारा अब तक जंगली जीव जंतू सुरक्षा, वातावरण सुरक्षा, सवच्छ भारत अभियान, हरे भरे गृह के लिए पौधारोपण करना, जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा का प्रबंध करने जैसे प्रोजैक्टों में भी अपनी बेहतरीन सेवाएं दी हैं, जिसे देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।इस अवसर पर प्रिंसीपल नीतू दांडी ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय अवार्ड से उन द्वारा समाज की सेवा में किए गए जा प्रयासों को एक नई प्रेरणा मिली है और भविष्य में और बढिय़ा तरीके से वे जी जान से मेहनत करेंगी। प्रिंसीपल दांडी ने कहा कि उन्होंने बालिग साक्षरता अभियान को अपने हाथों में लिया है जिसमें वे अनपढ़ बालिगों की शिक्षा पर काम करेंगी।