5 Dariya News

अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रही दुनिया

5 Dariya News

न्यूयॉर्क 13-Sep-2016

नासा वैज्ञानिकों द्वारा वैश्विक तापमान के मासिक विश्लेषण के अनुसार, 136 वर्षो में विश्व अगस्त, 2016 में सबसे ज्यादा गर्म रहा। नासा ने सोमवार को एक बयान में कहा, पिछले सबसे ज्यादा गर्म रहे अगस्त 2014 की तुलना में बीते महीने तापमान 0.16 सेल्सियस ज्यादा गर्म दर्ज किया गया।

इसमें कहा गया है कि मौसमी तापमान चक्र जुलाई में आमतौर पर शिखर पर होता है। अगस्त, 2016 को जुलाई, 2016 से जोड़ा जा रहा है जो अब तक का सबसे ज्यादा गर्म महीना रिकॉर्ड किया गया।बीता महीना, साल 1951-1980 तक अगस्त के औसत तापमान की तुलना में0.98 सेल्सियस अधिक गर्म दर्ज किया गया।अगस्त की रिकॉर्ड गर्मी ने अक्टूबर 2015 से लगातार 11 महीनों ने मासिक उच्चतम तापमान का नया रिकॉर्ड बनाया।