5 Dariya News

आप का समर्थन पंजाब को नशामुक्त,कर्जमुक्त,बेरोजगारमुक्त व खुशहाल बनाना- जगमीत सिंह बराड़

अरविन्द केजरीवाल को देखना चाहता हूँ देश का प्रधानमंत्री,मोहाली के सेक्टर-69 में डेंटिस्ट सन्नी सिंह आहलुवालिया व उनकी टीम ने किया जगमीत बराड़ व डॉ. हरबंस लाल का भव्य स्वागत

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-Sep-2016

मेरी सोच है की अरविन्द केजरीवाल इस देश के प्रधानमंत्री बने उन्होंने कहा की दिल्ली की जनता ने अरविन्द केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी का विकल्प बनाकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया आज आम आदमी पार्टी देश में नहीं बल्कि विश्व में लोगों के दिल में स्थान बना चुकी है है l उपरोक्त शब्द मोहाली के सेक्टर-69 में स्थित शिवालिक अस्पताल में एमडीएस व दांतों के सर्जन डॉ. सन्नी सिंह अहलुवालिया के अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब लोकहित अभियान के संयोजक एवं पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ ने कहे l बराड़ का मोहाली पहुंचने पर अहलुवालिया सहित दर्जनों लोगों ने बूके एवं फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया l इस मौके पर डॉ. संदीप देव,डॉ. गुरजश्न सिंह साहनी,डॉ.गगनदीप सिंह,डॉ.राजबीर सिंह,डॉ.पुनीत आहलुवालिया,डॉ.चेतना कश्यप,जय सिंह मान,जितेन्द्रपाल सिंह,रमणदीप सिंह,सुभाष मेहता,विंग कमांडर बलदेव सिंह,लव सिंह,पंजाब सिंह,नीरज मल्होत्रा,सुशील गांधी व ब्राह्मण महापंचायत के सुरेश शर्मा भी मौजूद थे l 

पत्रकारवार्ता से पूर्व डॉ. सन्नी सिंह व उनके कई समर्थकों ने जगमीत सिंह बराड़ को विशाल धनुष-बाण स्मृति चिन्ह के रूप में सौंपा और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल को दोशाला देकर सम्मानित किया गया l पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को लोकसभा चुनाव में भारी शिकश्त देकर सांसद बनने वाले जगमीत सिंह बराड़ ने कहा की उनकी राजनितिक इच्छाएं पंजाब व पंजाबियत से बड़ी नहीं है l उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल को उन्होंने बिना शर्त समर्थन इसलिए दिया है की पंजाब में रामराज आ सकें पंजाब नशामुक्त,भयमुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बन सकें,पंजाब बेरोजगार मुक्त बने और एक बार फिर देश में पंजाब सूबा आसमान की बुलंदियों को छूए और वहा पहुंचे जहा से गिनती शुरू होती है l जगमीत सिंह बराड़ ने भावुक होकर कहा की कल उन्हें बाघा पुराना की रैली में जब दिल्ली के सीएम एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने यह कहा की जगमीत जी हमने मिलकर पंजाब को बचाना है इससे उनकी आँखे नाम हो गई और साथ ही उन्होंने कहा की उन्होंने केजरीवाल को विश्वास दिलाया की उनके लिए केजरीवाल का आदेश इलाही आदेश होगा l 

अगर केजरीवाल आप या उसके तमाम नेता जो पंजाब में आप पार्टी के लिए दिन-रात एक किये हुए है वे चाहेंगे तो वह चुनाव लड़ेंगे और पंजाब को बचाने के लिए पंजाब के हकों व हितों को बचाने के लिए पंजाब को प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल के भय से मुक्त करने के लिए अरविन्द केजरीवाल उनकी जहा भी ड्यूटी लगायेंगे वह उसे तन-मन-धन से निभाएंगे l 3 बार सांसद व देश की सबसे ताकतवर काग्रेस की कमेटी सीडब्लूसी के सदस्य रहे और असूलों के लिए अपने आप को बलिदान करने के लिए तैयार रहने वाले जगमीत सिंह बराड़ ने कहा की उनकी तो यह भी सोच है की 2019 के चुनाव में अरविन्द केजरीवाल देश के प्रधानमंत्री बने उन्होंने इमानदारी में अरविन्द केजरीवाल,ममता बनर्जी,नितीश कुमार को सलाम किया उन्होंने कहा की लोकहित पार्टी का आम आदमी पार्टी में समझौता करवाने के लिए ममता बनर्जी व नितीश कुमार की अहम भूमिका है l वही जगमीत सिंह बराड़ने आवाज़-ए-पंजाब पर चर्चा करते हुए कहा की यदि वह वास्तव में पंजाब से प्यार करते है तो वह आप की ताल में ताल मिलाये हालांकि उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी पंजाब में स्पष्ट बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी l 

उन्होंने बाघा पुराना की रैली में भी किसानों के उत्साह को भी प्रेस से सांझा किया l वही उन्होंने कहा की जिस ढंग से आप पार्टी के विधायकों पर आरोप लगाए जा रहे है यह संकीर्ण मानसिकता है पंजाब के लोगों को पता है की यह साजिश कौन और क्यों रच रहा है वही उन्होंने पंजाब सरकार पर कड़ा हमला बोला उन्होंने कहा की आज पंजाब को बादल व मजीठिया परिवार ने लूट कर कंगाल कर दिया है वही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्विस खातों पर कहा की खातों का पूरा ब्यौरा समय आने पर प्रेस के समक्ष व जनता के बीच रखा जाएगा और कैप्टन की इस बात पर की जगमीत सिंह बराड़ जिस पार्टी में जाते है वह पार्टी खत्म हो जाती है उन्होंने कहा की पिछले 2 चुनाव कैप्टन के नेत्र्तव में हुए जिसमे कांग्रेस की जो फजीहत हुई वह जगजाहिर है और आज कैप्टन की स्तिथि खासियानी बिल्ली खम्बा नोंचे उन्हें अपने बारे में नहीं पता उनका विरोध कहा व कैसे होता है कैप्टन का विरोध तो कनाडा व पाकिस्तान में भी है l उन्होंने इस अवसर पर सन्नी सिंह के निमंत्रण पर आये सैंकड़ों लोगो को कहा की आम आदमी को मजबूत करने के हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया l