5 Dariya News

गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता: कौल सिंह ठाकुर

तेगूबेहड़ पंचायत में नागरिक अस्पताल का किया लोकार्पण, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू शीघ्र जुड़ेगा डाइलिसिस सुविधा से

5 Dariya News

कुल्लू 11-Sep-2016

स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ग्रामीणीकरण करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। कुल्लू विधानसभा क्षेत्र की तेगूबेहड़ पंचायत में नागरिक अस्पताल का विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत रविवार को तेगूबेहड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से साथ लगती क्षेत्रों खोखन, शमशी, तेगूबेहड़, शुरढ के आलवा मंडी क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में एक माह के भीतर गुर्दे के रोगियों को डाइलिसिस की सुविधा मुहैया करवा दी जाएगी ताकि उन्हें इसके लिए मंडी व शिमला न जाना पड़े। मंत्री ने बताया कि तेगूबेहड़ में नागरिक अस्पताल के भवन के निर्माण के लिए चार करोड़ 75 लाख रूपये के बजट का प्रावधान किया गया जिसमें से दो करोड़ 71 लाख रूपये की पहली किश्त लोक निर्माण विभाग को दे दी गई है।उन्होंने कहा कि तेगूहेबहड़ नागरिक अस्पताल को सभी आधुनिक मशीनों से लैस किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घरद्वार पर मिल सके। 

 मंत्री ने बताया कि इस भवन का निर्माण आगामी वर्ष जून तक पूरा कर लिया जाएगा और इसका विस्तारीकरण कर इसे 25 से बढ़ाकर 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में विभिन्न विशेषज्ञों डाक्टरों को नियुक्त किया गया है और एक अतिरिक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति भी हाल ही में की गई है। मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अभी तक 7566 आशा वर्करों की नियुक्ति की गई है। इसी प्रकर शहरी क्षेत्रों में भी आशा वर्करों की भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र आरंभ किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों की राजस्व संबंधी सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दृष्टि से प्रदेश में 1120 नए पटवारियों के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को घर द्वार पर प्रशासनिक एवं राजस्व संबंधी सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार द्वारा गत साढ़े तीन वर्षो में 31  नई उप तहसीलें, 11 तहसीलें का दर्जा बढ़ाया गया और 10 एस.डी.एम. कार्यालय खोले गए हं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 80 प्रतिशत से अधिक विकास कार्य कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान हुए है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार किए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य कर्मचंद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वाईडी शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुशील चंद्र कुमार शर्मा, नगर पंचायत भंुतर के अध्यक्ष कर्ण सिंह, पंचायत प्रधान तेगूबेहड़ धनवीर सिंह, पंचायत प्रधान शमशी राकेश कुमार, पंचायत प्रधान खोखन, पीतांबरा देवी, शुरढ पंचायत प्रधान हुकम राम, पूर्व प्रधान जोगू राम ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मेघ सिंह ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।