5 Dariya News

अमेरिकी ओपन : एंगेलीके कैरबर ने जीता खिताबी मुकाबला

5 Dariya News

न्यूयार्क 11-Sep-2016

जर्मनी की एंगेलीके कैरबर ने अमेरिकी ओपन के फाइनल मुकाबले में यहां चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीस्कोवा को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। कैरबर ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में प्लीस्कोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से मात दी। सोमवार को वह विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बन जाएंगी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कैरबर (28) ने इससे पहले जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था।प्लीस्कोवा ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी की सेरेना विलियम्स को मात दी थी।कैरबर ने अपने मुकाबले के बाद कहा, "आज (शनिवार) मेरे सारे सपने पूरे हो गए और मैं इस पल का आनंद लेने की कोशिश कर रही हूं। मैं यहां अपनी दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ खड़ी हूं और यह मेरे लिए काफी मायने रखती है।"जर्मनी की स्टेफी ग्राफ के बाद कैरबर अपने देश की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अमेरिकी ओपन खिताब जीता है।