5 Dariya News

अकाली दल की शह पर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है -देव मान

दलित वर्ग पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के साथ

5 Dariya News

चंडीगढ़ (पंजाब) 11-Sep-2016

आम आदमी पार्टी पंजाब के एस.सी /एस.टी के प्रमुख देव मान ने अपने पर कैनेडा की एक औरत शम्मा द्वारा छेड़छाड़ के लगाए गए आरोपों को झूठा और बे-बुनियाद करार दिया है। मान ने कहा कि ऐसी कार्यवाहियां अकाली दल के इशारे पर हो रही हैं।प्रैस को जारी एक ब्यान में मान ने कहा कि वह सन् 2000 से एक कलाकार के तौर पर कैनेडा जा रहा है और 2010 से वर्क पर्मिट पर वहां रहा। इस दौरान उसके खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा और न ही कभी पुलिस ने उसको इस सम्बन्धित पूछाताछ की। पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बनते ही एक साजिश के तहत उन पर ऐसे झूठे और बे-बुनियाद आरोप लगने शुरू हो गए हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए अकालियों की शह पर काम कर रहे कैनेडियन मूल के यश शर्मा और जस्सी जसराज को जिम्मेदार ठहराया है। 

मान ने कहा कि कैनेडा एक ऐसा मुल्क है जिस में ऐसी घटना के तुरंत बाद पुलिस आपकी पूछताछ करती है परंतु उन्होंने कभी ऐसा कोई काम नहीं किया इस लिए पुलिस ने उनको कभी पुलिस कारवाई के लिए न तो पुलिस स्टेशन बुलाया और न ही कोई पड़ताल की। उन्होंने ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का दिन प्रति दिन बढ़ते जनाधार को देख कर विरोधी पार्टियां शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई हैं और ऐसी घटिया किस्म की राजनीति व बे-बुनियाद कार्यवाहियां करने पर उतर आई है। मान ने कहा कि पंजाब में दलित वोट बैंक का आम आदमी पार्टी की तरफ झुकाव होने और पार्टी में उनके दलित विंग के प्रमुख होने के कारण उनको निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटिया स्तर की कार्यवाहियां भविष्य में भी होती रहेंगी परंतु वह इस से घबराने वाले नहीं और अरविन्द केजरीवाल के पंजाब बदलने के सपने को सच करने के लिए तनदेही के साथ काम करते रहेंगे।