5 Dariya News

एक ही मंच पर दिखा ब्यूटी और आत्मविश्वास का नज़ारा

दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस के बनाए प्लैट्फॉर्म पर लड़कियों ने किया रैंप वॉक

5 Dariya News (Ajay Pahwa)

लुधियाना 10-Sep-2016

एक ऐसा प्लैट्फॉर्म जो आपके सपनों को हक़ीक़त में बदल सकता है वो पूरी तरह से तैयार है। दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस ने ये कदम उठाया है जो हर लड़की के सपनों को हक़ीक़त में बदल सकता है और रैंप वॉक कर उनके ब्यूटी पैजन्ट जीतने के सपने को पूरा कर सकता है।इस पूरे इवेन्ट को आयोजित किया कम्पनी दी मैनिजर्स नेट्वर्क ने जिसके ओनर है मोहित शर्मा, मुबारक संधू और जगजीत सिंह। दी मैनिजर्स नेट्वर्क एक फुल सर्विस इवेन्ट मैनिज्मन्ट, मीडिया, फैशन कम्पनी है जो की मोहाली में बैस्ड है और क्वालिटी, एक्सलन्स को लेकर डेडकेटिड है। ये कम्पनी विश्वास रखती है, की पंजाब एक ऐसी जगह है जहां तरह-तरह के टैलन्ट है। बराबरी के इस युग में वह हर लड़की को कैरियर की इस फील्ड में मौका देना चाहते है।ऑडिशन के इस दूसरे दौर में, पच्चीस से अधिक लड़कियों ने भाग लिया। इन ऑडिशन्ज़ को तीन जजों ने जज किया जिसमें ‘वन्स अपान ऐ टाइम इन अमृतसर’ और कई पंजाबी वीडियो में काम कर चुकी ऐक्ट्रस तनवी नागी, एक्टर और डायरेक्टर ज़फर खान और डॉ.सीमा चोपड़ा शामिल थे।

ऐक्ट्रस तनवी नागी ने कहा की,मैं इस इवेन्ट का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूं, ये एक ऐसा प्लैट्फॉर्म है जहां लड़कियां अपना आत्मविश्वास बखूबी दिखा सकती है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं के, सभी लड़कियां खुद पर भरोसा रखें और कोई भी उन को उनके सपने पूरे करने से नहीं रोक सकता।एक्टर और डायरेक्टर ज़फर खान ने कहा की, भविष्य उन्हीं का होता है जो अपने सपनों की खूबसूरती को पहचानता है, और यकीनन ये प्लैट्फॉर्म अलग-अलग शहरों से आई लड़कीयों को उनके भीतर की सुंदरता को पहचानने में मदद करेगा।डॉ.सीमा चोपड़ा ने कहा की, “इस तरह के इवेन्ट का मतलब बेस्ट होना नहीं होता बल्कि, जो आप कल थे उससे और बेहतर हो ये ही इनका मकसद है। मैं यहां हर प्रतियोगी को एक विजेता के रूप में देखती हूं, जो की आत्मविश्वास से भरे है।इस इवेन्ट की शान और बढ़ाने के लिए, ब्रैन्ड जैसे की डीकैथलोन मौहाली, गोल्डस जिम मौहाली, मैवरिक चंडीगढ़, मोका लुधियाना, परिंदे, मुबारक रिकॉर्ड, ब्लैकलिस्टिड स्टूडियो, बज़ चंडीगढ़, रितुकोलेनटाइन, डी़जी एथ्निक कलेक्शन, डाइअट थेरपी, सोवी एंटरटेनमेंट, आसमान फाउन्डेशन, गैंट पंजाब, निंदी फोटोग्राफी, आईआईएचईडी ने ‘दी मैनिजर नेट्वर्क’ के साथ अपना हाथ मिलाया और अलग-अलग तरीके से इवेन्ट में उनका साथ देंगे। वहीं दी मैनिजर्स नेट्वर्क ‘मिस पंजाब 2016’ पैजन्ट विद ए पर्पस के अगले ऑडिशन्ज़ जालंधर और मौहाली में आयोजित होंगे।