5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल में मनाया गया ग्रेंड पेरेंटस डे

विद्यार्थियों ने अपने बजुर्गों से खुशी के पर बांटे

5 Dariya News

खरड़ 10-Sep-2016

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल द्वारा गेंरड पेरेंटस दिवस को समर्पित स्कूल कैंपस में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा अपने बजुर्गों को अपना प्यार व सम्मान दिखाने के लिए मनाए गए इस दिवस में सभी विद्यार्थियों व उनके बजुर्गों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अपने बजुर्गों के मनोरंजन के लिए कई रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। इसके साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने अपने दादा दादी से कई तरह की रोचक खेल खेले। स्कूल के प्रिंसीपल प्रेमजीत ग्रोवर ने सभी अभिभावकों का अभिनंदन करते हुए ग्रेंड पेरेंटस डे के इतिहास संबंधी जानकारी शेयर की।

स्कूल के डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने बड़ों का हाथ पकड़ कर चलना सीखने से लेकर जीवन की हर बारीकियां उन्हीं से सीखते हैं। जब वह बजुर्ग हो जाते हैं तो उन्हें हमारी सेवा की जरुरत पड़ती है। हमें सदैव याद रखना चाहिए कि अगर बजुर्गों की छांव हमारे सर पर है तो हमें भगवान की भी जरुरत नहीं रह जाती क्योंकि वे भगवान का रूप होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को बड़ों का सम्मान करते हुए उनसे जीवन के तजुर्बे सीखने के लिए प्रेरित किया। समागम के अंत में प्रिंसीपल ग्रोवर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।