5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल साईबर बूलिंग विषय पर सैमिनार का आयोजन

इंटरनेट के दुरोपयोग व सोशल मीडिया संबंधी छात्रों को किया जागरुक

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 10-Sep-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली द्वारा छात्रों को साईबर बूलिंग यानि इंटरनेट के दुरोपयोग संबंधी जागरुक करने के उद्देश्य से एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस्ट्रेलिया से कंप्यूटर माहिर डा हरलीन गिल्ल ने छात्रों को साईबर बूलिंग संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डा गिल्ल ने साईबर बूलिंग संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि जब कोई बच्चा इंटरनेट पर किसी दूसरे बच्चे को धमकाता व प्रेशान करता है तो उसे साईबर बूलिंग कहा जाता है। इस सिस्टम में धमकी देने वाला व धमकी सुनने वाला दोनों नाबालिग होने जरूरी हैं क्योंकि अगर एक भी बालिग हुआ तो उसे साईबर हर्सामेंट कहा जाता है। उन्होंने छात्रों को इंटरनेट पर किसी भी तरह की धमकी व गलत शब्दावली लिखने से गुरेज करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के उपयोग के समय ध्यान रखने के लिए कहा क्योंकि किसी भी तरह की गलत शब्दावली उनके लिए मुसिबत बन सकती है। 

उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर उन्हें सोशल मीडिया व इंटरनेट पर किसी भी तरह की धमकी मिलती है तो व इसकी जानकारी अपने माता पिता अथवा अध्यापकों को दें। क्योंकि इस तरह की हरकत अकसर उनके साथी व जानकार द्वारा ही की जाती है।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि आज इंटरनेट व सोशल मीडिया आज हर बच्चे की पहुंच में है परंतु अगर उन्हें किसी तरह की धमकी व गलत शब्दावली का सामना करना पड़ता है तो वे डर जाते हैं, जिसका असर उनकी बाल अवस्था पर पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सैमिनार का अयोजन किया गया जो पूरी तरह सफल रहा।