5 Dariya News

पटवारियों की वित्त विभाग से संबंधित मांगों के शीघ्र हल के लिए मजीठिया द्वारा ढींडसा के साथ मुलाकात

वित्त मंत्री द्वारा पटवारियों की मांगों का सकारात्मक हल निकालने का भरोसा: मजीठिया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-Sep-2016

पंजाब के राजस्व व लोक संपर्क मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने पटवारियों के साथ कुछ दिन पहले किया वादा निभाते वित्त विभाग के साथ संबंधित मामलों को विचारने के लिए वित्त मंत्री स.परमिंदर सिंह ढींडसा के साथ पटवारियों की मुलाकात करवाई।इस संबंधी जानकारी देते स.बिक्रम सिंह मजीठिया ने बताया कि वित्त मंत्री स.परमिंदर सिंह ढींडसा ने भरोसा दिलाया है कि पटवारियों की जायज़ मांगों का सकारात्मक हल निकालने के लिए शीघ्र ही विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ इन मांगों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।स.मजीठिया ने बताया कि वित्त मंत्री ने बहुत ही  धैर्यपूर्वक पटवारियों की प्रत्येक मांग बड़ी बारीकी से सुनी और भरोसा दिलाया कि पटवारियों द्वारा रखी तीन मांगे जिनमें वर्ष 1996 के बाद सीनियर स्केल समाप्त किए जाने कारण  एक-टाईम भर्ती पटवारियों के वेतन विसंगति, टाईम स्केल औेर कानूनगो सर्कल छोटे किए जाने संबंधी मांगों का सकारात्मक हल निकालने के िलए विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।इस बैठक में वित्त आयुक्त्त राजस्व  श्री के बी एस सिद्धू, निदेशक पंजाब लैंड रिकॉर्ड सोसायटी श्री दिलराज सिंह संधावालिया, पटवार यूनियन के प्रधान श्री ओम प्रकाश थिंद, जनरल सचिव हरबीर सिंह ढींडसा, खज़ानची श्री कृष्ण मनोचा, श्री मोहर सिंह बाठ, श्री मोहन सिंह भेडपुरा, मलकीत सिंह, श्री गुरजंट सिंह लंबी, श्री जसबीर सिंह, श्री दीदार सिंह छोकर, श्री निर्मलजीत सिह, कुलदीप सिंह, श्री हरि सिंह व श्री पवन कुमार शामिल हुए।