5 Dariya News

मित्रों के लिए कैप्टन के चुनाव पर बरसे जगमीत बराड़ व उनको बाद में अपनी हमदर्दी बचाकर रखने की दी सलाह

5 Dariya News

जालंधर 08-Sep-2016

जगमीत सिंह बराड़ ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा उनकी ईमानदारी पर सीधा हमला करने पर मित्रों व दुश्मनों का लेकर उनकी परिभाषा पर उनकी परिभाषा पर हमला किया है और कहा कि अमरेन्द्र कभी भी चरित्र के अच्छे जानकार नहीं रहे हैं और उनका ताजा बयान उसी विचारों व समझदारी की घाट का खुलासा करता है।मित्रों के चुनाव को लेकर कैप्टन पर तीखी टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हम 1.2 बिलियन मेहनती, ईमानदार लोगों के देश में रहते हैं, लेकिन उनके सच्चे मित्रों में सिर्फ एक पाकिस्तानी व भ्रष्ट दलालों की एक मंडली है।इसी तरह, हंस राज हंस द्वारा खुलेआम विरोध करने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अमरेन्द्र ने अपने अकाली सांझीदारों से एक सियासी मित्र उधार लिया था, लेकिन वह कैप्टन के डूब रहे जहाज से छलांग मार गए; ऐसे में अमरेन्द्र को दूसरों को सलाह देने की बजाय अपने हिल रहे कुंबे को बचाना चाहिए। जिनमें से कई उनके संपर्क में हैं और आगामी दिनों में वह अपनी विशेष पाकिस्तानी मित्र व बड़ी डीलें करने वाले गैंग के साथ अकेले ही रह जाएंगे।उन्होंने कहा कि कैप्टन बेवकूफों के स्वर्ग में रह रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं। लेकिन पंजाब के लोग इनके असली रंग जानते हैं और उनके प्रति मेरी ईमानदारी व वचनबद्धता की प्रशंसा करते हैं। ऐसे में उन्हें उस व्यक्ति से सर्टीफिकेट लेने की जरूरत नहीं है, जो चमचों से घिरा हुआ है, आप अपनी हमदर्दी बाद के लिए बचा के रखें, आपको जल्द ही इसकी जरूरत पड़ेगी।