5 Dariya News

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पंजाब खेलों का दूसरा चरण 25 अक्टूबर से

समस्त पंजाब में होंगे विभिन्न खेलों के मुकाबले , सुखबीर सिंह बादल द्वारा खेलों में पंजाब को अग्रणीय राज्य बनाने के प्रयत्न तेज़

5 Dariya News

चंडीगढ़ 07-Sep-2016

उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा खेलों में पंजाब को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणीय राज्य बनाने के प्रयत्नों के तहत सरकार द्वारा शहीद-ए-आज़म भगत सिंह पंजाब खेल (अंडर-25) का दूसरा चरण 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक करवाया जा रहा है।इस संबंधी जानकारी देते हुये खेल विभाग के निदेशक राहुल गुप्ता ने बताया कि पहले चरण की खेलों क ी कामयाबी के बाद विभाग ने दूसरे चरण के खेल करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इन खेलों में बॉस्कटबॉल, फुटबाल, हैंडबाल, साईकलिंग, हॉकी (पुरूष), बैडमिंटन, शूटिंग, वेटलेफ्टिंग, आर्चरी, फैंसिंग, बॉक्सिंग, रैसलिंग, जूडो, स्वीमिंग, टेबल टैनिस, हॉकी (महिलांए), एथलैटिक्स, रोलर स्केटिंग, खो-खो और कबड्डी (सर्कल एवं नेशनल स्टाइल) के मुकाबले करवाये जायेंगे। उन्होंने आगे जानकारी देते बताया कि बॉस्किटबाल, फुटबाल, हैंडबाल और साइक्लिंग के मुकाबले लुधियाना में होंगे जबकि हॉकी (पुरूष) बैडमिंटन और शूटिंग के मुकाबले जालंधर, वेटलिफटिंग, वॉलीबाल, जिमनास्टिक, आर्चरी व फैंसिंग के मुकाबले पटियाला में होंगे। इसी प्रकार बॉक्सिंग, रैसलिंग व जूडो के मुकाबले श्री आनंदपुर साहिब, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग व खो-खो के मुकाबले संगरूर जबकि कबड्डी (सर्कल व नैशऩल स्टाइल) के मुकाबले बठिंडा में होंगे। उन्होंने बताया कि इन खेलों की कामयाबी के लिए पंजाब सरकार द्वारा 6 करोड़ रूपए से अधिक के फंड आरक्षित रखे गए हैं।